हरदोई में भारतीय स्वतंत्रता आन्दोलन पर प्रतियोगिता आयोजित

हरदोई में भारतीय स्वतंत्रता आन्दोलन पर प्रतियोगिता आयोजित

हरदोई में आजादी की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम मनाया जा रहा है। इसके तहत जिला प्रशासन ने भारतीय स्वतंत्रता आन्दोलन विषय पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की थी। इस प्रतियोगिता में तमाम विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया था। फाइनल प्रतियोगिता में पुलिस विभाग की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है।


प्रतियोगिता का आयोजन रसखान प्रेक्षागृह में किया गया। इसका प्रथम चरण और सेमीफाइनल 14 अगस्त को आयोजित हुआ। इसमें पुलिस विभाग की ओर से प्रतिभाग करने के लिए सीओ प्रशिक्षु अंकित मिश्रा और कांस्टेबल अनुज बालियान पहुंचे थे। पुलिस टीम ने फाइनल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया।


प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल करने पर मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राणा ने पुलिस टीम को सम्मानित किया। इस कार्यक्रम के दौरान आईजी ने अभिसूचना इकाई प्रभारी निरीक्षक शिरीष शर्मा को प्रशंसा चिन्ह (रजत) देकर सम्मानित किया।


इस मौके पर एसपी राजेश दिवेदी एडीएम वंदना त्रिवेदी एएसपी पूर्वी अनिल कुमार एएसपी पश्चिमी दुर्गेश सिंह सीओ बघौली विकास जायसवाल सीओ नगर विनोद दिवेदी सीओ हरियावां परशुराम सिंह सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Required fields are marked *