ट्विटर डील के बाद अब मस्क की नजर मैनचेस्टर यूनाइटेड पर.

ट्विटर डील के बाद अब मस्क की नजर मैनचेस्टर यूनाइटेड पर.

जब ट्वीट्स की बात आती है तो मस्क कितने गंभीर होते हैं यह कोई कभी नहीं जान सकता। लेकिन इस खबर के संकेत ने मैनचेस्टर यूनाइटेड को जरूर गुलजार कर दिया है। हाल के वर्षों में क्लब द्वारा खराब प्रदर्शन के कारण मैनचेस्टर यूनाइटेड के प्रशंसक पहले से ही मौजूदा अमेरिकी मालिक ग्लेज़र परिवार से बाहर निकलने की मांग कर रहे हैं। बुधवार सुबह इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला और स्पेसएक्स के मालिक मस्क ने कुछ ऐसा ही ट्वीट किया है। मस्क ने ट्वीट किया कि वे मशहूर फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड को खरीद रहे हैं। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा मैं मैनचेस्टर यूनाइटेड को खरीद रहा हूं। आपका स्वागत है।


बता दें कि मैनचेस्टर यूनाइटेड का कंट्रोल अमेरिकन ग्लेजर फैमिली के पास है। आंकड़े के अनुसार फुटबॉल क्लब का बाजार पूंजीकरण 2.08 अरब डॉलर था। बता दें कि मैनचेस्टर यूनाइटेड के प्रशंसकों ने हाल के वर्षों में ग्लेजर्स के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किये हैं। ग्लेजर फैमिली ने इस क्लब को साल 2005 में 790 मिलियन पाउंड में खरीदा था। 


माइक्रोब्लॉगिंग साइट और दुनिया के सबसे अमीर शख्स मस्क ट्विटर के अधिग्रहण को लेकर अब कानूनी विवाद में पड़े हैं। एलन मस्क ने ट्विटर के अधिग्रहण की डील को खत्म कर दिया और उसके बाद से ट्विटर और एलन मस्क दोनों कोर्ट के चक्कर काट रहे हैं। एलन मस्क ने ट्विटर की डील को यह कहते हुए खत्म किया कि कंपनी बॉट अकाउंट की जानकारी नहीं दे रही है। 

Leave a Reply

Required fields are marked *