उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद UPMSP ने 10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षा 2023 के लिए फॉर्म भरने की लास्ट डेट बढ़ा दी है. बोर्ड की ओर से दी गई ताजा जानकारी के अनुसार अब यूपी बोर्ड हाई स्कूल एवं इंटर परीक्षा 2023 के लिए विद्यार्थी अपना परीक्षा फॉर्म 25 अगस्त 2022 तक जमा करा सकेंगे. बता दें कि इससे पहले परीक्षा फॉर्म भरने की लास्ट डेट 16 अगस्त थी. जिसे अब 25 अगस्त तक कर दिया गया है.
ध्यान दें कि विलंब शुल्क के साथ फॉर्म भरने की लास्ट डेट बढ़ाई गई है. बिना विलंब शुल्क के फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 10 अगस्त थी. अब उम्मीदवारों छात्रों को ₹100 विलंब शुल्क भी जमा करना होगा.
विलंब शुल्क के साथ-साथ छात्रों को यूपी बोर्ड परीक्षा फॉर्म भरते समय परीक्षा शुल्क एवं अंकपत्र शुल्क भी देना होगा. परीक्षा शुल्क की बात करें तो यह ₹500 है. वहीं 1 रुपए का अंकपत्र शुल्क भी लगेगा. यानी कि छात्रों को कुल मिलाकर चालान के माध्यम से ₹601 परीक्षा फॉर्म भरने के दौरान जमा करने होंगे
फॉर्म भरने की लास्ट डेट बढ़ाने के साथ ही यूपीएमएसपी ने विद्यार्थियों की डिटेल वेबसाइट पर अपलोड करने की लास्ट डेट भी बढ़ा दी है. जिसके बाद अब विद्यालय 30 अगस्त तक छात्र-छात्राओं की जानकारी वेबसाइट पर अपलोड कर सकेंगे. इसके बाद 31 अगस्त से 7 सितंबर तक विवरण जांचा जा सकेगा और 18 सितंबर तक उसमें सुधार किया जा सकेगा