Google Street View: एक क्लिक पर दिखेगा 360 डिग्री नजारा कैसे करते हैं इसका इस्तेमाल और क्या हैं इसके फायदे

Google Street View: एक क्लिक पर दिखेगा 360 डिग्री नजारा कैसे करते हैं इसका इस्तेमाल और क्या हैं इसके फायदे

पहले कैमरे का जमाना आया जिसकी मदद से हम रिकॉर्डिंग वीडियो या फोटो देखकर बीते हुए कल को याद करते थे. फिर स्मार्ट फोन आया जिससे न केवल बात कर सकते थे बल्कि रियल टाइम वीडियो कॉल करके अपने दोस्त रिश्तेदार की हाल चाल कर सकते थे. तकनीक की क्रांति में अब एक और चीज गूगल स्ट्रीट व्यू के रूप में जुड़ चुकी है.


इस तकनीक की मदद से आप घर बैठे देश के किसी भी कोने का 360 डिग्री व्यू अपनी मोबाइल में देख सकेंगे. यह सब कुछ आसानी से होगा. दरअसल गूगल ने भारत में स्ट्रीट व्यू फीचर लॉन्च किया है. फिलहाल यह बेंगलुरु में शुरू किया गया है लेकिन जल्द ही 50 से ज्यादा शहरों में शुरू होने की संभावना है.


अमेरिका में इसे 2007 में लॉन्च किया गया था. उसके बाद से यह फीचर दुनिया के 100 देशों के कई शहरों में यूज हो रहा है. तो आइए समझते हैं कि यह गूगल स्ट्रीट व्यू किस तरह से काम करता है और इसके फायदे क्या हैं..


कैसे करें स्ट्रीट व्यू का इस्तेमाल

सबसे पहले आपको इसे इस्तेमाल करने के लिए प्ले स्टोर से Google Earth App को इंस्टॉल करना होगाा. ऐप इंस्टॉल होने के बाद किसी भी जगह को सर्च करके Street View पर टैप करिए. अब आपको स्क्रीन पर वह जगह दिखने लगेगी. जहां भी आप टैप करेंगे वहां Google Earth Street View देख सकेंगे.


गूगल स्ट्रीट व्यू के फायदे

ट्रैवल पसंद करने वालों के लिए तो यह फीचर एक गिफ्ट की तरह है. आपको यदि किसी अनजान जगह जाना है तो इस ऐप पर उसे सर्च करके उसका 360 डिग्री व्यू देख लीजिए. जैसे कि वहां पार्किंग कहां है. इलाका कैसा है. खाने-पीने के लिए होटल है या नहीं. इससे आपका सफर बेहद आसान हो सकता है.


कहां-कहां शुरू होगा गूगल स्ट्रीट व्यू

रिपोर्ट्स की मानें तो इस वर्ष के अंत तक भारत में 50 से अधिक शहरों में यह फीचर शुरू हो जाएगा. बेंगलुरु के बाद राजधानी दिल्ली हैदराबाद कोलकाता चेन्नई मुंबई सहित कई बड़े शहरों में इस सेवा को रोलआउट किया जाएगा.

Leave a Reply

Required fields are marked *