साउथ एक्टर दुलकर सलमान (Dulquer Salman) और मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) की क्लासिकल लव स्टोरी सीता रामम (Sita Ramam) बॉक्स ऑफिस पर अपना जादू बिखेरने में कामयाब रही है. फिल्म ने अपनी रिलीज के दस दिन पूरे कर लिए है और अब फिल्म अभी तक ट्रेंड कर रही है. मूवी को दुनियाभर से अच्छा प्रतिक्रिया मिल रही है. इसने अभी तक ग्रॉस 50 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन (Sita Ramam Collections) कर लोगों का दिल जीतने में सफल रही है. पहले हफ्ते में धमाकेदार कलेक्शन करने के बाद दूसरे हफ्ते में भी फिल्म ने एक जादुई आंकड़ा छू लिया है.
वहीं फिल्म सीता रामम ने यूएस बॉक्स ऑफिस पर भी शानदार कलेक्शन किया है. रविवार तक फिल्म का टोटल कलेक्शन 1 मिलियन डॉलर ($1 million) से ज्यादा हो चुका है. इसी के साथ ही मूवी ने एक मिलियन क्लब में अपनी जगह बना ली है. 50 करोड़ ग्रॉस और 1 मिलियन डॉलर किसी भी फिल्म के लिए एक यादगार उपलब्धि होती है. अभी ट्रेड एनालिस्ट की ओर से अंदाजा लगाया जा रहा है कि मूवी इससे भी ज्यादा कलेक्शन करेगी. इसके कलेक्शन पर अभी किसी भी तरह की रुकावट नहीं आने वाली है. बताया जा रहा है कि फिल्म को स्वतंत्रता दिवस और राखी की छुट्टी का पूरा लाभ मिला है
मलयालम अभिनेता ममूटी (Mammootty) के बेटे दुलकर मुख्य रूप से मलयालम सिनेमा जगत में काम करते हैं. उन्होंने 2012 में मलयालम फिल्म सेकेंड शो के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने कई तमिल हिंदी और तेलुगु भाषा की फिल्मों में काम किया. वहीं बॉलीवुड अभिनेत्री और स्टाइलिश एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर ने सुपर 30 तूफान और जर्सी जैसी सुपरहिट बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है.
स्वप्ना सिनेमा-विजयंती मूवीज के प्रोडक्शन हाउस में बनी फिल्म में दुलकर सलमान मृणाल ठाकुर के साथ रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) भी अहम भूमिका में हैं. फिल्म का निर्देशन हनु राघवपुडी (Hanu Raghavapudi) और संगीत विशाल चंद्रशेखर (Vishal Chandrasekhar) ने दिया हैं. वहीं पीएस विनोद (PS Vinod) ने शानदार दृश्यों पर काम किया हैं.