वाराणसी के IIT-BHU में स्वतंत्रता दिवस पर जिम खाना ग्राउंड में तिरंगा फहराया गया। यूनिवर्सिटी के छात्रों ने झंडे के नीचे भोजपुरी सॉन्ग लॉलीपॉप लागेलू और पल-पल न माने टिंकू जिया पर डांस किया। इस दौरान वहां से गुजर रहे प्रोफेसर्स ने कहा यह आजादी का अमृत काल का महोत्सव नहीं बल्कि अश्लीलता है।
एक्शन नहीं तो विरोध-प्रदर्शन की चेतावनी
NSUI-BHU के अध्यक्ष राणा रोहित ने कहा कि आजादी के महोत्सव पर कैंपस में अश्लील गानों पर डांस बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि जिम्मेदारों पर कार्रवाई नहीं हुई तो हम IIT-BHU के डायरेक्टर ऑफिस का घेराव करेंगे। बिड़ला हॉस्टल के शोध छात्र मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि यह तो बेहद ही घृणास्पद है। हमें आईआईटीयंस से ऐसी उम्मीद नहीं थी। यदि आजकल में कोई एक्शन नहीं लिया गया तो हम लोग विरोध प्रदर्शन करेंगे।
सुबह झंडारोहण और दोपहर में डांस
आजादी के 75 साल पूरे होने पर अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। इसके साथ ही हर घर तिरंगा अभियान भी चल रहा है। सोमवार सुबह कैंपस में झंडा रोहण का कार्यक्रम हुआ। इसके बाद छात्रों का यूनिवर्सिटी में आना शुरू हुआ। डीजे पर भोजपुरी गाने बजाए। करीब 200 से ज्यादा छात्र-छात्रा बेफिक्र होकर नाच-गाना करने लगे। यह काफी देर तक चलता रहा। आसपास खड़े लोगों ने कहा देश की टॉप IIT में शुमार इस कैंपस में युवाओं और छात्रों की यह हरकत आपत्तिजनक और अशोभनीय थी।
यह अमरवीरों और स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान
नाम न छापने की शर्त पर एक प्रोफेसर्स ने कहा IIT-BHU में तिरंगे झंडे स्वतंत्रता सेनानियों और आजादी के अमरवीरों का अपमान है। गर्व करने वाले दिन पर छात्रों ने कैंपस की गरिमा को शर्म से पानी-पानी कर दिया है। इस तरह स्वतंत्रता दिवस पर फूहड़ और आइटम सॉन्ग पर नाच गाना कैंपस की पठन-पाठन पर भी सवाल खड़े करता है। साथ ही चीफ प्रॉक्टर और कैंपस के अधिकारियों पर भी सवालिया निशान खड़ा होता है कि इस तरह से छात्र नाचते रहे डीजे बजता रहा मगर उन्हें रोकने कोई पहुंचा ही नहीं। छात्र यहां पर काफी देर तक इन गानों पर डांस करते रहे। उन्होंने देश का खुले तौर पर अपमान किया है
डायरेक्टर ने जांच के लिए बनाई कमेटी
संस्थान के निदेशक प्रो. प्रमोद कुमार ने मामले को संज्ञान में लिया है। एक कमेटी का गठन कर दिया है। कमेटी की नोटिस रजिस्ट्रार ऑफिस से आज नोटिफाई होगी। संस्थान के तरफ से कहा गया है कि जो भी रिपोर्ट आएगी उस पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।