शहीद पुलिस वालों के परिजनों का सम्मान

शहीद पुलिस वालों के परिजनों का सम्मान

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सोमवार को पुलिस लाइन में कर्मठ पुलिस वालों को मेडल देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा ड्यूटी के दौरान शहीद होने वाले पुलिस वालों के परिजनों को भी इस अवसर पर सम्मानित किया गया।


मुरादाबाद मानीटरिंग सेल में तैनात उपनिरीक्षक ठाकुरदास को राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है। पुलिस लाइन में ध्वजारोहण के बाद उन्हें यह मेडल एसएसपी हेमंत कुटियाल की ओर से प्रदान किया गया। इसके अलावा कांठ थाने में तैनात उपनिरीक्षक मदनपाल को पुलिस महानिदेशक सम्मान चिन्ह एवं प्रमाण पत्र (स्क्रोल) से सम्मानित किया गया है।


डॉयल 112 पर तैनात मुख्य आरक्षी अनीस अहमद को भी डीजी सम्मान चिन्ह प्रदान किया गया है। मुरादाबाद के सिविल लाइंस थाने में तैनात हेड कांस्टेबिल गजेंद्र सिंह को पुलिस महानिदेशक सम्मान चिन्ह एवं प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया है। एसओजी प्रभारी रविंद्र सिंह को अपर पुलिस महानिदेशक की ओर से प्रशस्ति पत्र दिया गया है। पाकबड़ा के थाना प्रभारी मोहित चौधरी को एडीजी की ओर से प्रशस्ति पत्र दिया गया है। सहराहनीय कार्य करने वाले अन्य पुलिस कर्मियों की भी एसएसपी ने पीठ थपथपाई है।


इसके बाद शहीद हुए पुलिस कर्मियों के परिजनों को सम्मानित किया गया। एसएसपी हेमंत कुटियाल एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया एसपी ग्रामीण विद्या सागर मिश्र समेत अन्य राजपत्रित अधिकारियों ने शहीद पुलिस कर्मियों के परिजनों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। एसएसपी ने कहा कि पूरा पुलिस विभाग शहीद पुलिस कर्मियों के परिजनों के साथ खड़ा है।

Leave a Reply

Required fields are marked *