हाथों में तिरंगा लेकर हाफ मैराथन में दौड़ी पुलिसकर्मी

हाथों में तिरंगा लेकर हाफ मैराथन में दौड़ी पुलिसकर्मी

सहारनपुर में आजादी अमृत महोत्सव के तहत पुलिस लाइन में पांच किलोमीटर की हाफ मैराथन हुई। मैराथन में 45 महिला आरक्षियों भाग लिया। 5 किलोमीटर की हुई हाफ मैराथन में दीपा चौहान प्रथम पूनम द्वितीय और पायल ने तीसरा स्थान हासिल किया।


परेड ग्राउंड से हुई दौड़


11 से 17 अगस्त तक आजादी का अमृत महोत्सव के तहत कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। मंगलवार सुबह को महिला हाफ मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। दौड़ का शुभारंभ एएसपी प्रीति यादव ने हरी झंडी दिखाकर किया। महिला आरक्षियों की दौड़ पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड से शुरू हुई। जो कलेक्ट्रेट तिराहे से कोर्ट रोड घंटाघर चौक पर पहुंची। जहां से सिविल लाइन तिराहे से मल्हीपुर रोड होते हुए दोबारा पुलिस लाइन के परिवहन शाखा गेट से परेड ग्राउंड पहुंची।


हाथ में तिरंगा लेकर दौड़ी आरक्षी

पुलिस विभाग द्वारा आयोजित आफ मैराथन दौड़ में 45 महिला आरक्षी ने प्रतिभाग किया। दौड़ में थाना बेहट की महिला आरक्षी दीपा चौहान ने प्रथम स्थान पुलिस लाइन आरक्षी पूनम ने द्वितीय स्थान थाना सदर बाजार की महिला आरक्षी पायल ने तृतीय स्थान थाना जनकपुरी की आरक्षी मोनिका ने चौथा तथा देहात कोतवाली की आरक्षी रेखा शर्मा ने पंचम स्थान प्राप्त किया गया। विजेता आरक्षियों को एएसपी प्रीति यादव ने सम्मानित किया।

Leave a Reply

Required fields are marked *