कानपुर देहात में कानपुर-इटावा हाईवे पर खड़े ट्रैक से वैन टकराने से पति-पत्नी और बेटे की मौत हो गई। वहीं चालक सहित एक अन्य को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना थाना डेरापुर की है।
वैन के उड़ गए परखच्चे
कानपुर देहात के मंगलपुर के भंदेमऊ गांव निवासी मदन सिंह अपनी पत्नी रानी और बेटे दिनेश के साथ घर के काम से वैन से कानपुर जाने के लिए निकले थे। इस दौरान वह इटावा कानपुर हाईवे पर मवई मुक्ता के पास पहुंचे ही थे कि डेरापुर के मुंगीसा पुर के पास सड़क पर खड़े ट्रक से वैन अनियंत्रित होकर टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वैन के परखच्चे उड़ गए।
घायलों को अस्पताल भेजा
वैन में मदन सिंह रानी दिनेश राम मिलन और वैन चालक कैलाश गंभीर रूप से घायल होकर फंस गए। वहीं घटना की जानकारी होते ही सड़क के आसपास मौजूद लोग मौके पर आए। उन लोगों ने वैन में फंसे सभी लोगों को वैन से बाहर निकाला। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया। जहां पर डॉक्टरों ने मदन सिंह उसकी पत्नी रानी और बेटे दिनेश को मृत घोषित कर दिया।
शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
राममिलन और वैन चालक कैलाश को प्राथमिक उपचार करके कानपुर रेफर कर दिया है। मामले में थाना प्रभारी डेरापुर ने बताया कि सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जिन्हें कानपुर रेफर कर दिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा रहा है।