पब्लिक ने फाड़ी पुलिस की वर्दी पब्लिक का आरोप- डायल 112 के सिपाही ने नशे में पीड़ित को मारा था थप्पड़

पब्लिक ने फाड़ी पुलिस की वर्दी पब्लिक का आरोप- डायल 112 के सिपाही ने नशे में पीड़ित को मारा था थप्पड़

प्रयागराज के करेली में एक नाबालिक के गायब होने की सूचना पर डायल 112 के सिपाही पहुंचे थे। थोड़ी देर बाद नाबालिक अपने घर वापस आ गई थी। इस पर एक सिपाही पर किशोरी के पिता को थप्पड़ मारने का आरोप है। इस पर पब्लिक भड़क गई। वहां मौजूद सिपाहियों के साथ धक्कामुक्की और वर्दी फाड़ दी गई। वहीं करेली पुलिस का कहना है कि अभी एक पक्ष की बात सुनी गई है। सिपाहियों से पूछताछ नहीं हो सकी है। जांच की जा रही है।


12 घंटे बाद भी सिपाही से संपर्क नहीं कर सकी पुलिस

करेली थाना अंतर्गत लाल कॉलोनी मोहल्ले में रहने वाली 13 वर्षीय किशोरी परिजनों के डांटने से नाराज होकर शनिवार रात घर से निकल गई। खोजबीन करने के बाद भी वह नहीं मिली तो परिजनों ने डायल 112 नंबर पर सूचना दी। इसी दौरान परिजन खोजबीन करते हुए बक्शीमोढ़ा पहुंचे जहां मिलने पर किशोरी को घर वापस लाया गया। वहीं सूचना पर पीआरवी 92 पर तैनात सिपाही राम लखन गौड़ और आशीष त्रिपाठी किशोरी के घर पहुंचे।


उसने मौके पर पहुंचते ही झूठी सूचना देने का आरोप लगाते हुए किशोरी के पिता को एक थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद वहां मौजूद लोग ने हंगामा शुरू कर दिया। इस दौरान पुलिसकर्मियों से मारपीट और धक्का-मुक्की हुई। इस दौरान कुछ लोगों ने पुलिसकर्मी की वर्दी फाड़ दी।


मोहल्ले के कुछ बड़े बुजुर्गों ने बीच-बचाव किया तब जाकर पुलिसकर्मी खुद को बचाकर वहां से निकल गए। इस मामले की जानकारी करेली पुलिस और आलाधिकारियों को हुई तो वे वहां पहुंच गए। पूछताछ के दौरान स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि सिपाही रामलखन नशे में था। करेली इंस्पेक्टर ने कहा कि अभी एक पक्ष की बात सुनी गई है दूसरा पक्ष यानी सिपाहियों से बातचीत नहीं हो सकी है। जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Required fields are marked *