बलिया में शनिवार की रात एक महिला की गला काटकर हत्या कर दी गई। हत्यारा पड़ोसी है। 5 दिन पहले महिला ने पड़ोस में रहने वाले एक युवक को बीच बाजार थप्पड़ मार दिया था। इसी खुन्नस में युवक ने रात 2 बजे महिला के घर में घुसकर उसका गला रेत दिया। बचाव के लिए दौड़े 2 अन्य पर भी तलवार से हमला किया। इसके बाद आरोपी अपने चचेरे भाई के साथ थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया। उससे पूछताछ की जा रही है।
10 अगस्त को बीच बाजार मारा था थप्पड़
ये पूरा मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के बहेरी का है। यहां तलाकशुदा अरमाना अपने ममेरे भाई नूरआलम के घर रहती थी। उसके घर के पास रहने वाले सोनू उर्फ दिलशाद ने पांच दिन पहले बीते बुधवार को अरमाना के साथ बद्तमीजी की थी। इस पर अरमाना ने उसे थप्पड़ मार दिया था। मुकदमा भी दर्ज कराने की बात कही थी। तब से सोनू खुन्नस में में था। शनिवार रात दो बजे मौका मिलते ही सोनू घर में घुसा और कमरे में सो रही अरमाना पर तलवार से हमला कर दिया।
मृतका की मामी का एक हाथ कटा
शोर सुनकर अरमाना के मामा कुर्बान शाह (60वर्ष) और मामी बदरूनिशां (56वर्ष) की नींद खुल गई। उन्होंने सोनू को पकड़ने की कोशिश की लेकिन उसने उन दोनों पर तलवार से हमला कर दिया। दोनों बुरी तरह घायल हो गए। बदरूनिशां का एक हाथ कट गया है। इस बीच मौका पाकर सोनू मौके से भाग निकला। परिवार वालों ने तीनों को अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने अरमाना को मृत घोषित कर दिया। कुर्बान और बदरूनिशां को बलिया से वाराणसी रेफर कर दिया गया है।
तनाव के चलते अरमाना के घर के सामने फोर्स तैनात
वारदात के कुछ देर बाद आरोपी अपने चचेरे भाई के साथ कोतवाली पहुंचा। पुलिस को घटना की जानकारी दी। शहर कोतवाली पुलिस घटना स्थल पहुंची है। तनाव के चलते अरमाना के घर के सामने फोर्स लगाई गई है। अपर पुलिस अधीक्षक अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी और सीओ सिटी प्रीति त्रिपाठी ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों से घटना की जानकारी ली है।
एएसपी बोले- आरोपी से की जा रही पूछताछ
अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी ने बताया आरोपी सोनू अपने चचेरे भाई के साथ रात में ही कोतवाली में सरेंडर कर दिया है। वह मानसिक रूप से विक्षिप्त लग रहा है। पूछताछ में बताया कि चार-पांच दिन पहले युवती ने आरोपी को थप्पड़ मार दिया दिया था। इससे वह खुन्नस में था। अपने चचेरे भाई के साथ मिलकर उसने युवती की हत्या कर दी। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।