डोनाल्ड ट्रंप व्हाइट हाउस के टॉयलेट में महत्वपूर्ण दस्तावेजों को करते थे फ्लश

डोनाल्ड ट्रंप व्हाइट हाउस के टॉयलेट में महत्वपूर्ण दस्तावेजों को करते थे फ्लश

फरवरी में न्यूयॉर्क टाइम्स की पत्रकार मैगी हैबरमैन ने अपनी किताब कॉन्फिडेंस मैन में दावा किया है कि पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप व्हाइट हाउस में अपने कार्यकाल के दौरान महत्वपूर्ण दस्तावेजों को टॉयलेट में फ्लश कर देते थे।अपनी किताब में खुलासा करते हुए मैगी ने बताया कि व्हाइट हाउस के कर्मचारियों ने इस बात का खुलासा किया था कि व्हाइट हाउस के टॉयलेट में इतने कागज फ्लश किए गए कि अब उसका टॉयलेट भी काम करना बंद हो गया है। आरोप लगाए गए कि उन्होंने कागजात फ्लश किए थे और जब इसकी सफाई की गई तो उसमें कई प्रिंटेड पेपर टॉयलेट की गंदगी में मिले थे।


इसी बीच सीएनएन ने सोमवार को ऐसी तस्वीरें पोस्ट कि है जिनमें ट्रंप की लिखावट में दो दस्तावेजों दिखाए गए है जिन्हें टॉयलेट में बहाया गया है। सीएनएन की रिपोर्ट में उल्लेख किया गया है कि ट्रंप समय-समय पर व्हाइट हाउस के आवास में टॉयलेट में महत्वपूर्ण कागजों को फ्लश करते थे। हालांकि डोनाल्ड ट्रंप ने इन आरोपों को खारिज करते हुए इन्हें मनगढ़ंत बताया है। बता दें कि ये तस्वीरें लीक हुई है जो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।


हैबरमैन ने दावा किया कि दस्तावेजों को सत्यापित नहीं किया जा सकता। हैबरमैन ने सीएनएन को बताया कौन जानता है कि यह पेपर क्या था? केवल ट्रंप ही जानते होंगे। इससे पहले फरवरी में हैबरमैन ने कहा था मैंने देखा है कि व्हाइट हाउस के निवास में कर्मचारी समय-समय पर शौचालय को बंद पाते थे इंजीनियर को आकर इसे ठीक करना होगा और इंजीनियर को जो मिलेगा वह गीला कागज जैसा होगा जो कि टॉयलेट पेपर नहीं बल्कि नोट या कोई अन्य कागज़ का टुकड़ा होगा जिसको टॉयलेट में फ्लश कर दिया गया।


हैबरमैन के अलावा ट्रम्प के सहयोगी से दुश्मन बने ओमारोसा मैनिगॉल्ट न्यूमैन ने भी कहा कि ट्रम्प नियमित रूप से व्हाइट हाउस के दस्तावेजों को फाड़ देते थे। उन्होंने आगे कहा कि ट्रंप जानता था कि ये दस्तावेज काफी महत्वपूर्ण है और कभी न कभी इसका खुलासा हो सकता है

Leave a Reply

Required fields are marked *