अयोध्या में बीते एक महीने में दालों के दाम बढ़े हैं। दालों के दाम प्रति क्विंटल 200 से 1200 रुपए बढ़े हैं। बाजार में फुटकर दाल 5 रुपए से 15 रुपए प्रति किलो तक महंगी हो गई है। खड़ी उड़द मसूर चना मटर के दामों में भी बढ़ोतरी हुई है।
अरहर की दाल में 1200 रुपए प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी
अयोध्या थोक मंडी में अरहर की दाल में 10 जुलाई के 13 अगस्त तक 1200 रुपए प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी हुई है। जुलाई में 9200 रुपए क्विंटल बिकने वाली दाल 10400 रुपए प्रति क्विंटल बिक रही है। इसका असर फुटकर बाजार में देखने को मिल रहा है। 100 रुपए प्रति किलो बिकने वाली अरहर की दाल 115 से 120 रुपए प्रति किलो तक बिकने लगी है। इसी तरह उड़द चना मसूर मटर के दामों में भी दो रुपए से लेकर 10 रुपए प्रति किलो की बढ़ोतरी हुई है। साबुत चना मटर उड़द और मसूर के दाम भी पांच रुपए प्रति किलो तक बढ़ गए है।
थोक दाम में बढ़ोतरी
7300 रुपए प्रति क्विंटल बिकने वाली उड़द 7850 रुपए प्रति क्विंटल बिकने लगी है। 8650 रुपए प्रति क्विंटल में बिकने वाली मूंग की दाल 8900 रुपए प्रति क्विंटल बिकने लगी है। इसी तरह 6200 रुपए प्रति क्विंटल में बिकने वाला चना 6500 रुपए प्रति क्विंटल तक पहुंच गया है। अन्य दालों के दामों में भी 300 रुपए से लेकर 800 रुपए प्रति क्विंटल का इजाफा हुआ है। चना दाल में 200रुपए प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी हुई है। फतेहगंज थोक मंडी के कारोबारी अनुराग गुप्ता ने बताया कि दमों के बढ़ने की मुख्य वजह राज्यों में बारिश है।
10 जुलाई से 13 अगस्त के बीच बढ़े भाव
दाल
जुलाई में रेट (रु./किलो)
अगस्त में रेट (रु./किलो)
उड़द
85-95
95-100
मूंग
92-98
95-100
चना
70-80
70-80
मटर
62-70
65-75
अरहर
110-120
115-130
मसूर
90-100
94-100