राशिद-रबाडा समेत ये पांच धुरंधर बने टीम का हिस्सा टी20 लीग के लिए आकाश अंबानी ने कही ये बात

राशिद-रबाडा समेत ये पांच धुरंधर बने टीम का हिस्सा टी20 लीग के लिए आकाश अंबानी ने कही ये बात

क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए) द्वारा अगले साल से नई टी20 लीग की शुरुआत हो रही है। जनवरी में आयोजित किए जाने वाली इस लीग में मुंबई इंडियंस समेत आईपीएल की छह फ्रेंचाइजियों ने अपनी टीम खड़ी की है। मुंबई इंडियंस ने अपनी टीम के नाम का ऐलान करने के एक दिन बाद स्क्वॉड के पांच प्रमुख खिलाड़ियों के नामों की घोषणा भी कर दी है।  


MI Cape Town (एमआई केपटाउन) नाम से लीग में शामिल होने वाली टीम में राशिद खान कगिसो रबाडा सैम कुरेन लियाम लिविंगस्टोन और डेवाल्ड ब्रेविस को चुना गया है। ये सभी स्टार खिलाड़ी 17 सदस्यीय दल का हिस्सा होंगे। इनके अलावा बाकी के खिलाड़ियों का चयन नीलामी के माध्यम से होगा। 


मुंबई इंडियंस की तरफ से जारी प्रेस रिलीज में रिलायंस जियो के चेयरमैन आकाश अंबानी के हवाले से कहा गया एमआई केप टाउन के निर्माण में अपनी यात्रा शुरू करते हुए मैं उत्साहित हूं। हमारे डायरेक्ट प्लेयर साइनिंग के साथ हमने MI फिलॉसफी (एक मजबूत कोर जिसके इर्द-गिर्द टीम की योजना बनाई जाएगी) के निर्माण की दिशा में पहला कदम उठाया है। मुझे #OneFamily में राशिद कैगिस लियाम सैम का स्वागत करते हुए खुशी हो रही है और इस नई यात्रा पर डेवाल्ड को हमारे साथ जारी रखते हुए भी अच्छा लग रहा है। हमें यकीन है कि एमआई केपटाउन दो अन्य टीमों की तरह ब्रांड क्रिकेट खेलेगा एमआई का पर्याय है - निडर क्रिकेट खेलना और वही दक्षिण अफ्रीका और दुनिया भर के उत्साही क्रिकेट प्रशंसकों के साथ गूंजता रहेगा।


गौरतलब है कि इस टी20 लीग में हर टीम में 17 खिलाड़ियों को शामिल किया जाएगा। इसमें नीलामी से पहले हर टीम के पास पांच खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ने की छूट होगी। इन पांच खिलाड़ियों में तीन विदेशी एक दक्षिण अफ्रीका का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर और एक दक्षिण अफ्रीका का अनकैप्ड खिलाड़ी शामिल होगा। 


रिपोर्ट्स के मुताबिक सीएसए ने लीग के लिए 30 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों की लिस्ट तैयार की है जो इसमें खेलते नजर आएंगे। अगले साल होने वाली इस टी20 लीग का सीधा टकराव यूएई में शुरू होने वाली अंतरराष्ट्रीय टी20 लीग से होगा। दिलचस्प यह है कि इस लीग में भी मुंबई इंडियंस की एक टीम खेलेगी जिसका नाम एमआई अमीरात रखा गया है।

Leave a Reply

Required fields are marked *