1 घंटे से भी कम टाइम वेरीफाई हो जाएगा Twitter अकाउंट! आसान है तरीका

1 घंटे से भी कम टाइम वेरीफाई हो जाएगा Twitter अकाउंट! आसान है तरीका

सोशल मीडिया माइक्रोब्लॉगिंग साइट Twitter पर पहले गिने चुने लोगों के पास ही ब्लू टिक यानी वेरीफाई अकाउंट होते थे. इसके बाद ट्विटर ने पॉलिसी बदली और अकाउंट ऑफिशियल करना आसान हो गया. यही नहीं उसने ये भी तय किया कि अगर किसी अकाउंट पर उसकी अधूरी जानकारी है या लंबे समय से एक्टिविटी नहीं हो रही है तो उसका ब्लू टिक हटा दिया जाएगा. खैर हम यहां बात कर रहे हैं कि कैसे कुछ ही देर में अपना ट्विटर अकाउंट वेरीफाई करा सकते हैं.


सबसे पहले तो यह जानना जरूरी है कि ट्विटर अकाउंट वेरीफाई करवाना क्यों जरूरी है या उसके मायने क्या हैं. तो बता दें कि ट्विटर अकाउंट पर ब्लू टिक आने का मतलब है कि अकाउंट उसी शख्स का है जिसके नाम से बनाया गया है. कई बार लोग सेलिब्रिटीज के नाम से फर्जी अकाउंट भी बना लेते हैं तो ऐसे में ब्लू टिक से उनकी सच्चाई काफी हद तक पता चल जाती है. दूसरी बात ब्लू टिक आने से आपको भी स्पेशल फील होता है.


ऐसे करें ट्विटर अकाउंट वेरीफाई


ट्विटर वेरीफाई करवाने के लिए कुछ स्टेप्स फॉलो करने होते हैं. ये बेहद आसान भी है. महज 5-10 मिनट ही लगते हैं. इसके बाद ट्विटर भी कुछ ही देर में आपको रिस्पॉन्ड करता है. सबसे रोचक बात यह है कि पूरी तरह फ्री होता है. इसका कोई मंथली या सालाना फीस नहीं है.


सबसे पहले आपको ट्विटर के हिसाब से अपना प्रोफाइल यानी Bio पूरा करना होगा. जैसे- ट्विटर हैंडल पर आपका असली नाम होना चाहिए.


मोबाइल नंबर ट्विटर से वेरीफाई कर लीजिए. ई-मेल एड्रेस आपकी तस्वीर डेट ऑफ बर्थ भी ठीक-ठीक अपडेट कर दें.


यहां ध्यान रहे कि प्राइवेसी सेटिंग में ट्वीट Public कर लें.


आपका सरकारी आईडी कार्ड की स्कैन कॉपी या फिर ऑफिशियल ईमेल आईडी होनी चाहिए.


अब verification.twitter.com पर वेरिफिकेशन फॉर्म को ठी से भर लें. फॉर्म सब्मिट करने के कुछ ही देर बाद ट्विटर की ओर से मैसेज आ जाएगा.

मैसेज में वेरीफाई हुआ या नहीं यह कंपनी आपको बता देगी.

Leave a Reply

Required fields are marked *