हमीरपुर में मंकीपॉक्स को लेकर स्वास्थ्य महकमा अलर्ट मोड़ में है। जिसके लिए विभाग ने ज़िला अस्पताल में तीन वार्ड भी स्थापित कर लिए हैं हालांकि जांच के लिए यहां सिर्फ प्राथमिक व्यवस्था ही है। इसके बाद भी स्वास्थ्य विभाग अपने आपको मंकीपॉक्स से निपटने के लिए सक्षम बता रहा है।
हमीरपुर जिला अस्पताल जहां रोज जिले भर के 800 से 900 मरीज ओपीडी ने पहुंचते हैं। जिसमें ज़्यादातर लोगों के चेहरों पर मास्क नहीं होता है जबकि अभी कोरोना से पूरी तरह से छुटकारा नहीं मिला है। वहीं अब मंकीपॉक्स को लेकर भी अलर्ट रहने की आवश्यकता हो गई है।
जिले भर में जारी कर दिया गया है अलर्ट .
फिलहाल स्वास्थ्य महकमे ने मंकी पॉक्स को लेकर रेड अलर्ट जारी कर दिया है। निगरानी समितियों को निर्देश दिए हैं कि सर्दी या बुखार के केस चिन्हित होने पर उसकी सूचना मुख्यालय को दी जाए और जांच में लक्षण मिलने पर उसका सैम्पल लैब में भेजा जाए।
सीएमएस ने जिला अस्पताल का किया निरीक्षण
जिला अस्पताल का निरिक्षण करने निकले सीएमएस ने निरीक्षण के दौरान बताया की स्वास्थ्य महकमा मंकीपॉक्स से निपटने के लिए सक्षम है। अस्पताल में तीन वार्ड स्थापित किये गए हैं जिसमें 10 बेड की व्यवस्था की गई है प्राथमिक जांच में लक्षण मिलने पर सीएमओ के माध्यम से सैम्पल को लैब में भेजा जाता है।