बाइक पर तिरंगा लेकर जा रहे युवक से कहासुनी के बाद समुदाय विशेष के लोगों ने बोला रस्तोगी परिवार पर हमला , सड़क पर लहराया तमंचा

बाइक पर तिरंगा लेकर जा रहे युवक से कहासुनी के बाद समुदाय विशेष के लोगों ने बोला रस्तोगी परिवार पर हमला , सड़क पर लहराया तमंचा

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक विशेष समुदाय के युवकों पर तमंचा लेकर लहराते हुए एक घर में घुसकर बवाल करने के बाद दूसरे पक्ष के लोगो के जमा होने पर पथराव करने भागने का मामला सामने आया है। आज एक युवक को तिरंगा लेकर घूमता देखकर विशेष समुदाय के कुछ युवक और उस युवक के बीच में कहासुनी हुई। जिसके बाद विशेष समुदाय के युवकों ने तमंचा लहराते हुए उसके घर पर हमला कर दिया और महिलाओं से बदसलूकी की। इस घटना की खबर मिलते ही दूसरे पक्ष के लोग मौके पर जमा हो गए तो विशेष समुदाय से जुड़े आरोपी पथराव और फायरिंग करते हुए मौके से भाग निकले। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल हालात को काबू में किया है। डीएम और एसपी कस्बे में ही कई थानों की पुलिस बल के साथ मौजद है। एसपी ने पूरे मामले में आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

हरदोई जिले के पाली कस्बे में सड़क पर खुलेआम तमंचा लहराते और रात में पथराव करते हुए यह सभी लोग एक विशेष समुदाय से ताल्लुक रखते है। इन लोगो पर मोहल्ला इमा चौक की रहने वाली सिद्धेश्वरी रस्तोगी के घर में घुसकर हमला करने का आरोप है.आरोप है की उसी के मोहल्ले के मुन्ना , मारूफ ,जुबैर ,आरिफ और शमसाद सहित कई लोग अचानक उनके घर में घुसकर तोड़फोड़ और महिलाओ से बदसलूकी करने लगे। बताया जाता है कि आज सिद्धेश्वरी रस्तोगी का लड़का तिरंगा लेकर घूम रहा था। उस दौरान उनकी फ़ारूफ और मुन्ना से उसकी कुछ कहासुनी हुई। जिसके बाद फ़ारुफ और मुन्ना अपने कुछ साथियों के साथ खुलेआम असलहा लहराते हुए सिद्धेश्वरी रस्तोगी के घर में घुस गया और उपद्रव करने लगे। मुस्लिम समुदाय के युवकों के घर में घुसने की खबर पाकर दूसरे समुदाय के लोग भी मौके पर एकत्र हो गए तो आरोपी युवक हवाई फायरिंग करते हुए और पत्थरबाजी करते हुए मौके से भाग निकले। घटना की जानकारी पाकर मौके पर तत्काल पुलिस ने जाकर तत्काल हालात को काबू में किया। घटना की जानकारी पाकर डीएम और एसपी भी मौके पर हैं। एसपी के मुताबिक आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और पूरे मामले में आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी


 ougk49
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *