घर के मैंबर कहां हैं और कब तक पहुंचेंगे वापस? गूगल मैप्स में लोकेशन ट्रैक करके आसानी से जानें

घर के मैंबर कहां हैं और कब तक पहुंचेंगे वापस? गूगल मैप्स में लोकेशन ट्रैक करके आसानी से जानें

एक वक्त था कि किसी नए एड्रेस पर पहुंचने के लिए दूसरों से रास्ता पूछना पड़ता था. अब जमाना Google Maps का है. इसकी मदद से न केवल आपका लोकेशन पर पहुंचना आसान हो गया है बल्कि आप किसी दूसरे की लोकेनश भी जान सकते हैं. यह उस वक्त और भी उपयोगी होता है जब आपके परिवार का कोई सदस्य घर से बाहर हो और उसे घर आना हो.


Google Maps की मदद से आप उसे सेकंड दर सेकंड लाइव ट्रैक कर सकते हैं. इससे आपकी और आपके रिश्तेदार की सुरक्षा भी रहती है. यह बेहद आसान भी होता है. इसके लिए आपको सिर्फ कुछ स्टेप्स फॉलो करने होते हैं.


Google Maps से ऐसे करें ट्रैक

सबसे पहले तो आपको मोबाइल में प्ले स्टोर से Google Maps इंस्टॉल करना होगा. एंड्रॉयड फोन्स में ये ऐप पहले से होती है. किसी को भी ट्रैक करने के लिए जरूरी है कि उसका लाइव लोकेशन आपके पास हो. लाइव लोकेशन शेयरिंग भी आसान हैं. आईफोन और एंड्रॉयड फोन पर लाइव लोकेशन शेयरिंग के लिए कई ऐप हैं.


लाइव लोकेशन कैसे शेयर करें

– लाइव लोकेशन जिसके साथ शेयर करना है उसके जीमेल को अपने गूगल अकाउंट में जोड़ लीजिए.

– अब Google Maps ओपन करिए और फिर प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करके लाइव लोकेशन शेयरिंग का ऑप्शन सेलेक्ट करिए.

– यहां आपको कॉन्टैक्ट शेयरिंग की परमिशन देनी होगी और फिर आप शेयर पर क्लिक कर दें.

– अब आप जहां भी जाएंगे जिससे आपने लोकेशन शेयर की है वह आपको ट्रैक कर सकेगा. ठीक ऐसा ही – किसी अन्य के लाइव लोकेशन शेयर करने पर आप भी कर (ट्रैक कर सकते) सकते हैं.

– आप लाइव लोकेशन की टाइमिंग भी तय कर सकते हैं. जैसे ही तय समय खत्म होगा लाइव लोकेशन भी दिखना बंद हो जाएगा.

Leave a Reply

Required fields are marked *