श्रावस्ती में मंगलवार शाम आग में झुलसकर एक दुकानदार की मौत हो गई। व्यक्ति के दुकान में गैस लीकेज हो रहा था। जिसकी वजह से उसके कपड़ों में आग लगी। इसके बाद पास में रखे पेट्रोल की वजह से वह पूरी तरह से झुलस गया। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच कर रही है।
मिठाई की दुकान चलाता था
मामला गिलौला थाना क्षेत्र के बगनहा गांव का है। इसकी घटना देर शाम की है। 45 साल के बाऊर उर्फ रामहेतु पुत्र रामनिधि यहीं के निवासी हैं। वे मिठाई की दुकान संचालित करते थे। ग्रामीणों ने बताया कि कल मोहर्रम का त्योहार था। जुलूस निकाला जा रहा था। चारों तरफ शोर था। बाऊर अपनी दुकान पर अकेला था। वह दुकान से बाहर जलेबी बना रहा था। इसी दौरान गैस लीकेज हो रहा था।
लीकेज की वजह से उसके कपड़ों में आग गई। फिर वह किसी काम से दुकान के अंदर गया। दुकान के अंदर एक छोटे से डिब्बे में पेट्रोल रखा था जिसका उपयोग वह अपनी बाइक के लिए करता था। बताया कि अंदर वह आग को बुझाने गया था लेकिन उलट हो गया। पेट्रोल की जद में आने से आग बढ़ गई। आग ने उसकी शरीर को चपेट में ले लिया।
पूरी तरह से जल गया था बाऊ
इसके बाद चीख पुकार मच गई। वह चीखते हुए दुकान के बाहर आया। इस दौरान ग्रामीणों ने उसे बचाने की कोशिश की लेकिन असफल रहे। बाऊर पूरी तरह से जल गया था। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों ने बताया कल पुलिस फोर्स भी जुलूस में ही थी। इस वजह से पुलिस घटनास्थल पर काफी लेट पहुंची। करीब आधे घंटे बाद पुलिस पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।