गोंडा में 66 आरक्षियों के हुए तबादले अभियोजन शाखा और न्यायालय सुरक्षा में सबसे ज्यादा की गई तैनाती

गोंडा में 66 आरक्षियों के हुए तबादले अभियोजन शाखा और न्यायालय सुरक्षा में सबसे ज्यादा की गई तैनाती

गोंडा जिले में कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के लिए एसपी आकाश तोमर ने गोंडा पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर तबादले किए हैं। एसपी आकाश तोमर ने एक उप निरीक्षक और 8 मुख्य आरक्षियों समेत कुल 66 आरक्षियों के तबादले किए हैं। अभियोजन शाखा और न्यायालय सुरक्षा में सबसे ज्यादा तैनाती की गई है।


अभियोजन शाखा में मुख्य आरक्षी शारदा प्रसाद आरक्षी हरीश कुमार साह अभय कुमार अमित चौरसिया शेखर आदित्य वर्मा महिला आरक्षी सपना शुक्ला वंदना कुसुम यादव पक्षी देवी दीपांशी दीक्षित नम्रता चौधरी भावना यादव और मनीषा रावत की तैनाती अभियोजन शाखा में की गई है।


न्यायालय सुरक्षा में इनकी हुई तैनाती

वहीं न्यायालय सुरक्षा में उप निरीक्षक ओमप्रकाश यादव मुख्य आरक्षी अवधेश सिंह अरुण यादव मुन्ना सिंह आरक्षी मोहित कनौजिया सुशील कुमार आदित्य वर्मा अखिलेश यादव आज्ञाराम दीपक कुमार प्रसाद पवन कुमार पटेल नासिर हुसैन सत्येंद्र कुमार यादव राहुल वर्मा अनिकेत कुमार गौतम विजय कुमार विनय प्रताप राजेंद्र कुमार सुभाकर तिवारी रोहित कुमार महिला आरक्षी अनामिका पांडे अल्पना शक्ति गुप्ता रूबी देवी शिव कुमारी आरती तिवारी खुशबू वर्मा की तैनाती न्यायालय सुरक्षा में की गई है।


इन आरक्षियों के हुए तबादले

महिला आरक्षी खुशबू वर्मा महिला थाना आरक्षी श्याम बिहारी यादव हेमु थाना परसपुर आरक्षी उमेश कुमार यादव हे०मु० थाना मोतीगंज अनिरुद्ध सिंह हे०मु० थाना मनकापुर मधुसूधन सिंह थाना मनकापुर पैरोकार रोहित मैर्या थाना उमरी बेगमगंज चंदन प्रसाद फीडबैक सेल आईजीआरएस अनीता गुप्ता फीडबैक सेल आईजीआरएस दीपा कुशवाहा फीडबैक सेल आईजीआरएस वंदना देवी महिला थाना सोनी पेशी क्षेत्राधिकारी मनकापुर रश्मि मिश्रा वन स्टॉप सेंटर सुमति मिश्रा महिला थाना गरिमा गुप्ता आयोग सेल आयुष यादव थाना कोतवाली देहात विश्वास कुमार अपराध शाखा राम प्रसाद चौधरी थाना कोतवाली नगर विनोद कुमार यादव थाना कोतवाली नगर पूनम रावत वन स्टॉप सेंटर रूपम मॉनिटरिंग सेल श्रीराम यादव थाना कोतवाली नगर मुबारक हुसैन थाना कोतवाली नगर श्याम नारायण यादव हे०मु० सदर माल खाना शिवानी देवी महिला थाना गार्गी सिंह की महिला थाना में तैनाती की गई है।

Leave a Reply

Required fields are marked *