विक्की कौशल के पापा शाम कौशल पेट के कैंसर को दे चुके हैं मात सालों बाद किया दर्द का खुलासा

विक्की कौशल के पापा शाम कौशल पेट के कैंसर को दे चुके हैं मात सालों बाद किया दर्द का खुलासा

विक्की कौशल (Vicky Kaushal) के पिता शाम कौशल (Sham Kaushal) बॉलीवुड के जाने-माने एक्शन डायरेक्टर हैं. उन्होंने अजय देवगन ऋतिक रोशन सहित कई बड़े सितारों के साथ बतौर एक्शन डायरेक्टर काम किया है. वह लंबे समय से बॉलीवुड में सक्रिय हैं. हालांकि ये बात और है कि वह लाइमलाइट से हमेशा दूर रहे हैं. उन्होंने हमेशा पर्दे के पीछे रहकर काम किया. हालांकि आज उनके दोनों बेटे विक्की कौशल और सनी कौशल बतौर अभिनेता बॉलीवुड का जाना-माना नाम हैं. इस बीच शाम कौशल ने पहली बार अपनी जिंदगी में आए मुश्किल दौर के बारे में बात की है.


शाम कौशल ने पहली बार उस समय की बात की जब उन्हें पता चला कि उन्हें पेट का कैंसर है. बात 2003 की है इसी दौरान शाम कौशल को पता चला कि वह पेट के कैंसर से पीड़ित हैं. शाम कहते हैं कि जब उन्हें कैंसर का पता चला उनकी हालत ऐसी हो गई थी कि उन्हें इस बात का पता भी नहीं था कि वह इससे बच पाएंगे या नहीं.


टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत में शाम कौशल ने इस पर खुलकर बात की. उन्होंने अपने इंटरव्यू में कहा- मैं लद्दाख से लक्ष्य फिल्म की शूटिंग खत्म करके लौटा था और मुझे पेट में दिक्कत हो रही थी. दूसरी ओर श्याम बेनेगल की फिल्म नेताजी सुभाष चंद्र बोस की शूटिंग भी जारी थी. हम दिवाली के चलते एक दिन की छुट्टी पर थे. मेरे पेट में बहुत तेज दर्द था. ऐसे में मैं अगले दिन चेकअप के लिए अस्पताल पहुंचा.


शाम कौशल आगे कहते हैं- मैं अस्पताल में भर्ती हो गया और उन्होंने मेरे पेट का ऑपरेशन किया. इससे पहले मैं अपेंडिक्स की समस्या को लेकर नानावती अस्पताल में भर्ती हुआ था इसलिए उन्हें मेरी समस्या के बारे में जानकारी थी. मेरे पेट में इंफेक्शन था. जांच हुई तो पता चला मुझे कैंसर है.


अपनी बात जारी रखते हुए शाम कौशल कहते हैं- पहले तो मुझे यकीन ही नहीं हुआ समझ नहीं आ रहा था कि मैं बचूंगा या नहीं. मैंने किसी को इस बारे में नहीं बताया. मैं 50 दिनों तक इलाज के सिलसिले में अस्पताल मे रहा और फिर काम पर वापस आ गया. 1 साल तक मेरे टेस्ट चलते रहे. लेकिन अच्छी बात ये थी कि कैंसर फैला नहीं. अब उस घटना को 19 साल हो चुके हैं.


शाम कौशल ने यह भी बताया कि जब उन्हें अपने कैंसर से ग्रसित होने का पता चला तो वह काफी निराश रहने लगे. उन्हें आत्महत्या के भी ख्याल आते थे. क्योंकि उन्हें लगता था कि उनके बचने की कोई संभावना नहीं है. वह कहते हैं- मैंने सोच लिया था कि तीसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर लूंगा. क्योंकि मैं इस तरह नहीं जी सकता था. लेकिन मैं बिस्तर से उठ भी नहीं पा रहा था क्योंकि मेरे पेट का ऑपरेशन हुआ था.

Leave a Reply

Required fields are marked *