एशिया कप में टीम इंडिया में सिर्फ तीन तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को भी नहीं मिला मौका उठने लगे सवाल

एशिया कप में टीम इंडिया में सिर्फ तीन तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को भी नहीं मिला मौका उठने लगे सवाल

एशिया कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है। एशिया कप में भारत को अपना पहला मुकाबला 28 अगस्त को पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है। एशिया कप में विराट कोहली और केएल राहुल को टीम इंडिया में वापस लिया गया है। हालांकि कई दिग्गज खिलाड़ी को बाहर रहना पड़ा है। हालांकि कई बड़े सवाल टीम के चयन को लेकर उठने लगे हैं। सबसे बड़ा सवाल तो यही है कि श्रेयस अय्यर को टीम इंडिया मिल जाएगा क्यों नहीं मिली? इसके अलावा एक और बड़ा सवाल यह है कि सिर्फ तीन तेज गेंदबाजों के भरोसे क्या भारत एशिया कप जीत पाएगी साथी साथ एक और सवाल यह भी है कि मोहम्मद शमी को टीम इंडिया में जगह क्यों नहीं मिले तेज गेंदबाजों की बात करें तो टीम इंडिया में भुवनेश्वर कुमार अर्शदीप सिंह और आवेश खान को ही जगह मिली है हार्दिक पांड्या को ऑलराउंडर की भूमिका में रखा गया है जो कि तेज गेंदबाज भी कर सकते हैं


टीम में जसप्रीत बुमराह शामिल नहीं हैं। ऐसे में भुवनेश्वर कुमार के अलावा आवेश खान और अर्शदीप सिंह दोनों नए खिलाड़ी हैं। हालांकि स्टैंडबाई के रूप में दीपक चाहर को रखा गया है। लेकिन मोहम्मद शमी को जगह नहीं मिला। मोहम्मद शमी ने हाल में ही संपन्न हुए आईपीएल में भी गुजरात के लिए शानदार प्रदर्शन किया था। भले ही वह T20 में थोड़े ज्यादा रन देते हैं लेकिन विकेट निकालने की कला उनमें अच्छी है। हर्षल पटेल भी फिलहाल टीम इंडिया में शामिल नहीं है। ऐसे में टीम के चयन को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं। क्रिकेट विशेषज्ञों का मानना है कि मोहम्मद शमी अच्छे फॉर्म में हैं। बावजूद उन्हें टीम में जगह क्यों नहीं मिली? एक सवाल यह भी है कि रवि बिश्नोई को शामिल किया गया लेकिन कुलदीप यादव को मौका नहीं दिया गया।


कोविड-19 के चपेट में आने के कारण राहुल वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछली श्रृंखला में भाग नहीं ले पाये थे। स्पोर्ट्स हर्निया सर्जरी से उबरने के बाद टीम में उनकी वापसी हुई है। मुख्य टीम से बाहर किए गए उल्लेखनीय नाम बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल का है। मांसपेशियों में खिंचाव और पीठ की चोट के कारण चार महीने से टीम से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज दीपक चाहर भी रिजर्व खिलाड़ियों में शामिल हैं। पसली की चोट से जूझ रहे हर्षल पटेल को भी मुख्य टीम में जगह नहीं मिली है। 


भारत: रोहित शर्मा (कप्तान) लोकेश राहुल (उपकप्तान) विराट कोहली सूर्यकुमार यादव दीपक हुड्डा ऋषभ पंत (विकेटकीपर) दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर) हार्दिक पांड्या रविंद्र जडेजा रविचंद्रन अश्विन युजवेंद्र चहल रवि बिश्नोई भुवनेश्वर कुमार अर्शदीप सिंह आवेश खान।

Leave a Reply

Required fields are marked *