मोहर्रम की 10वीं पर ताजियों के दीदार को उमड़े लोग चांद शाह का ताजिया रहा आकर्षक का केंद्र

मोहर्रम की 10वीं पर ताजियों के दीदार को उमड़े लोग चांद शाह का ताजिया रहा आकर्षक का केंद्र

फतेहपुर में मोहर्रम की 10वीं पर जिले के कोने-कोने से अकीदतमंद ताजियों का दीदार करने शहर आए। इससे शहर के अधिकतर मार्ग और गलियां लोगों से गुलजार रहीं। शहर के अलग-अलग स्थानों से उठाए गये 12 ताजियों ने निर्धारित मार्गों पर भ्रमण किया। इस दौरान चांद शाह का आकर्षक का केंद्र ताजिया रहा। सभी ताजिये कल इमामबाड़ों पर रख जाएंगे। मोर्हरम में भीड़ को देखते हुए पुलिस-प्रशासन मुस्तैद दिखा।


शहर में मोहर्रम की दसवीं पर सभी ताजिये अपने निर्धारित मार्गों पर भ्रमण करते हुए देर शाम तक सैय्यदवाड़ा मुहल्ला स्थित कूड़ तालाब के निकट इमामबाड़े पर एकत्र होंगे।जहां से सभी ताजिये को एक साथ उठकर एक-एक ताजिये को ठण्डा कराया जाएगा। अंत में चांद फकीर का ताजिया ग्यारह मोहर्रम को बारह अपने फाटक में रख दिया जाएगा।


मेले में बच्चों ने की खरीदारी


मोहर्रम पर्व को लेकर मंगलवार को लाला बाजार में मेला लगा रहा। बाहर से आने वाली महिलाओं ने जहां इन दुकानों से खरीददारी की वहीं बच्चों ने मनपसंद खिलौने लिए। लोग खाद्य पदार्थों का स्वाद भी लेते दिखे।


शहर के हर चौराहा पर पुलिस तैनात


शहर के हर चौराहा पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए हैं।एसपी राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस के अधिकारी लगातार भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं।उत्पात मचाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Required fields are marked *