बीजेपी सांसद वरुण गांधी देश में बढ़ती महंगाई बेरोजगारी और रोजगार जैसे तमाम मुद्दों पर बीते कुछ दिनों से ट्वीट के जरिए हमलावर नजर आ रहे हैं। ऐसे में वरुण गांधी ने एक बार फिर मंगलवार को ट्वीट करते हुए सरकार को चेतावनी देने का काम किया है। वरुण गांधी ने लिखा अगर इस मुद्दे को लेकर हम नहीं जागे तो युवाओं के साथ-साथ राष्ट्र का भविष्य अंधकार में चला जाएगा।
वरुण ने सरकार को दी चेतावनी
वरुण गांधी ने मंगलवार को अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए लिखा देशभर में प्रतियोगी छात्र लगातार संघर्ष कर रहे हैं। कई सारी भर्तियां लंबे समय से लटकी हुई हैं। युवा जीवन का सबसे महत्वपूर्ण समय कभी आंदोलन तो कभी कोर्ट के चक्कर काट कर गंवा रहा है। वरुण गांधी ने सरकार को चेतावनी देते हुए लिखा अभी हम रोजगार सृजन को लेकर गंभीर नहीं हुए तो युवाओं के साथ-साथ राष्ट्र का भविष्य अंधकार में चला जाएगा।
पहले भी कर चुके हैं ट्वीट
यह कोई पहली बार नहीं है कि वरुण गांधी ने अपनी सरकार को ट्वीट कर नसीहत देने का काम किया हो। इससे पहले भी सांसद वरुण गांधी समय-समय पर ट्वीट कर सरकार को तमाम मुद्दों पर आईना दिखाने का काम करते रहे हैं।
वरुण गांधी ने संसद में पेश किया रोजगार संहिता विधेयक
बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने संसद में परिवर्तनकारी कानून बनने की उम्मीद में पहले कदम के रूप में रोजगार संहिता विधेयक 2022 पेश किया था। वरुण गांधी द्वारा पेश किए गए इस विधेयक रिकॉर्ड समय में 20 लाख रिक्त स्थानों को भरने के तौर-तरीकों को लिखा गया था। वरुण गांधी ने इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए भी ट्वीट किया।