एटा में मुहर्रम के अवसर पर डीएम अंकित कुमार अग्रवाल और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह ने पुलिस फोर्स के साथ कस्बों का भ्रमण किया। इस दौरान दोनों अधिकारियों ने आम जनता से भी संवाद किया। डीएम और एसएसपी ने लोगों को सुरक्षा का अहसास दिलवाया। बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर कस्बों में पर्याप्त पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है।
मुहर्रम के अवसर पर एटा में कई स्थानों पर ताजिये रखे गए हैं। आज दिनभर ये ताजिये रखे रहेंगे। मुहर्रम के त्योहार पर पैगम्बर मोहम्मद के नाती की शहादत और कर्बला के शहीदों के बलिदानों को याद किया जाता है। इस अवसर पर शहर में जगह-जगह शर्बत और पानी के प्याऊ भी संचालित किए जा रहे हैं।
विभिन्न जगह तैनात हैं 80 वालंटियर
कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से कस्बा अलीगंज में विभिन्न स्थानों पर लगभग 80 वालंटियर लगाए गए हैं।डीएम और एसएसपी ने विभिन्न स्थानों पर पहुंचकर ताजिए तैयार कर रहे कारीगरों से वार्ता की। साथ ही उनकी कार्यकुशलता की सराहना भी की।
पैदल मार्च में शामिल अधिकारी
निरीक्षण के दौरान एसडीएम मानवेंद्र सिंह क्षेत्राधिकारी राजकुमार सिंह तहसीलदार राकेश कुमार नायब तहसीलदार विक्रम सिंह जुनेद मियां सहित अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।