संभल में मानवीयता की मिसाल पेश करने वाली तस्वीर सामने आई है। जहां रात में एक गाय अचानक सड़क किनारे गहरे नाले में गिर गई। स्थानीय दुकानदारों ने गाय को नाले से निकालने के लिए मशक्कत शुरू की लेकिन सफलता नहीं मिली। इसी बीच एक मुस्लिम मौलाना ने गाय को नाले में गिरा हुआ देखा तो आस पास के लोगो को इकट्ठा करके मौलाना खुद बचाव कार्य में जुट गए। 45 मिनट की मेहनत के बाद गाय को बाहर निकाल लिया गया। जहां लोगो ने मौलाना की सराहना भी की।
उत्तरप्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश में यूं तो कभी गाय तो कभी बुलडोजर को लेकर हिंदू मुस्लिम की सियासत का डंका जोरो से बज रहा है। सियासतदार अक्सर गाय और बुलडोजर दोनों पर ही सियासी रोटियां सेकते हुए नजर आते है। लेकिन संभल जनपद में एक बेजुबान को बचाने के लिए मौलाना की मशक्कत भारी जो तस्वीर सामने आई वो तस्वीर सियासी ठेकेदारों को जुबान पर उंगली रखने के लिए मजबूर जरूर कर सकती है।
सड़क किनारे बन गहरे नाले में गिर गई गाय
दरअसल बीती देर रात एक गाय अचानक सदर कोतवाली इलाके के यशोदा चौराहे के पास सड़क किनारे गहरे नाले में गिर गई। गाय के नाले में गिरते ही गायों का झुंड इकट्ठा हो गया। आसपास के दो दुकानदारों ने गाय को निकालने के लिए मशक्कत की लेकिन सफलता नहीं मिल सकी।
आसपास के लोगों को इकट्ठा कर शुरू किया बचाव कार्य
इसी बीच रास्ते रास्ते से निकल रहे एक मुस्लिम मौलाना ने गाय को नाले में गिरा हुआ देखा तो मौलना ने आसपास के लोगों को इकट्ठा करके बचाव कार्य शुरू किया। जहां गाय को नाले से निकालने के लिए मुस्लिम मौलाना बुरी तरह बैचेन दिखाई दिए। नाले पर लगे हुए पत्थरों के बीच फंसी हुई गाय को बाहर निकालने के लिए मुस्लिम मौलाना और स्थानीय लोगों की 45 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला।