कौशांबी में नगर पंचायत चायल के वार्ड नंबर-2 में डायरिया जानलेवा हो गया है। सोमवार की सुबह एक 2 साल के बच्चे की उल्टी दस्त होने के बाद मौत हो गई। कस्बे के नईम मिया का पूरा में जल जमाव के निकासी की व्यवस्था न होने के चलते लोग बीमार हो रहे हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि नगर पंचायत के अधिकारी और कर्मचारी शिकायत के बाद भी इस और ध्यान नहीं दे रहे हैं।
मौत के बाद घर में पसरा मातम
नगर पंचायत के वार्ड नंबर-2 नईम मिया का पूरा कस्बे के रहने वाले रोहित कुमार के घर मातम पसरा है। उनके 2 साल के बेटे रिदम की तबियत रविवार को अचानक बिगड़ गई। उसे उल्टी दस्त होने की शिकायत पर तिल्हापुर एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान रिदम ने दम तोड़ दिया। मौत की खबर घर में पता चलते ही स्थानीय लोगों का मजमा लग गया। घर में मातम पसरा है।
शिकायत के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई
नईम मिया का पूरा मोहल्ले में एक सप्ताह के अंदर होने वाली यह तीसरी मौत बताई जा रही है। इसके पहले वार्ड में रहने वाले संतोष कुमार (65) और जगन लाल के 11 साल के बेटे सुग्गन की मौत उल्टी दस्त की शिकायत के बाद हो गई थी। कस्बे में करीब 15 लोग उल्टी-दस्त और बुखार से पीड़ित हैं। ग्रामीणों के मुताबिक स्थानीय नगर पंचायत के अधिकारी और कर्मचारियों को वार्ड में फैली गंदगी के बारे में लिखित शिकायत की गई।
साफ-सफाई पर नहीं दिया गया ध्यान
शिकायत के बाद भी कोई भी अधिकारी कर्मचारी न तो जल निकासी की व्यवस्था करने आया और न ही साफ सफाई पर ध्यान देने आया। अधिशासी अधिकारी चायल दिनेश सिंह ने बताया कि वार्ड में साफ सफाई की व्यवस्था के लिए सफाई कर्मियों की तैनाती की गई है। दवाओं का छिड़काव और पानी की टंकियों की साफ सफाई इत्यादि कराई जा चुकी है। शेष समस्या हेतु कर्मचारियों को भेज कर साफ सफाई की व्यवस्था की जाएगी।