अमरोहा के हसनपुर के गांव सांथलपुर की गोशाला में 61 गोवंशीय पशुओं की मौत के मामले में 25 हजार के इनामी मुख्य आरोपी ताहिर को गोशाला में चारा सप्लाई का ठेका देने वाले ग्राम प्रधान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की विवेचना में प्रधान का नाम सामने आया था। ताहिर अभी भी फरार है उसकी तलाश में पुलिस की पांच टीमें लगी हुई हैं।
सांथलपुर की गोशाला में बीते गुरुवार को हरा चारा खाने के बाद 61 गोवंशीय पशुओं की मौत हो गई थी जबकि 100 से अधिक पशु गंभीर रूप से बीमार हो गए थे। एक एक कर इतने गोवंशों को मौत मामले को सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुख जताते हुए जांच के आदेश दिए थे।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा
मृत गोवंशों का भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (IVRI) बरेली के वैज्ञानिकों ने पोस्टमार्टम किया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह नाइट्रोजन नाइट्रेट की अधिकता बतायी गई थी जो एकसाथ ज्यादा हरा चारा खाने से जहर बन गया।
ये आरोपी हैं जेल में
इस मामले में आरोपी पहले ही जेल जा चुके हैं। इनमें हसनपुर निवासी निलंबित ग्राम पंचायत सचिव मोहम्मद अनस गोशाला की देखरेख करने वाले सांथलपुर निवासी महेश शीशपाल ओगपुरा निवासी नौ सिंह सिमथला निवासी सहदेव अमरजीत व नेमपाल तथा चारे की कुट्टी काटने वाले खैलिया पट्टी निवासी इमरान शामिल है।
प्रधान पर पशु क्रूरता अधिनियम में केस
पुलिस ने अब सांथलपुर के ग्राम प्रधान रामौतार पुत्र नेतराम को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक प्रधान ने ही ताहिर को गोशाला में चारा आपूर्ति का ठेका दिया था। उधर पुलिस फरार ताहिर की तलाश में लगी हुई है। उस पर 25 हजार का इनाम घोषित किया जा चुका है।