Noise ने भारत में कंपनी की लेटेस्ट स्मार्टवॉच Noise X-Fit 2 को लॉन्च कर दिया है स्मार्टवॉच 1.69-इंच TFT डिस्प्ले Sp02 मॉनिटर और 24/7 हार्ट रेट मॉनिटर जैसे फीचर्स से लैस है एक्स-फिट 2 में 150 वॉच फेस और अलार्म फाइंड माई फोन और वेदर फोरकास्ट जैसे स्मार्ट फीचर्स भी मिलते हैं
कंपनी का दावा है कि वियरेबल की बैटरी 7 दिनों तक चलेगी और 30 दिनों तक के स्टैंडबाय टाइम देती है स्मार्टवॉच में 260mAh की बैटरी है और इसे चार्ज होने में 2.5 घंटे तक का समय लेती है वॉच IP68 वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट रेटिंग के साथ आती है Noise X-Fit 2 की कीमत 3999 रुपए रखी गई है
Noise X-Fit 2 के स्पेसिफिकेशंस
Noise X-Fit2 में 1.69 TFT LCD डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 240×280 पिक्सल है इसमें 60 स्पोर्ट्स मोड और 150 वॉच फेस जैसे फीचर्स मिलते हैं इसके अलावा इसमें नॉइज हेल्थ सूट दिया गया है जिससे यह हार्ट रेट स्लीप और स्ट्रेस लेवल पर नजर रखती है साथ ही इसमें ट्रैकिंग एक्टिविटिज और महिला हेल्थ मर्कर्ल भी मिलते हैं
NoiseFit ऐप के साथ इंटिग्रेटेड है ऐप
इसके अलावा डिवाइस IP68 वाटर रेजिस्टेंस के साथ आता है और 7 दिनों की बैटरी लाइफ प्रदान करता है यह NoiseFit ऐप के साथ भी इंटिग्रेटेड है जो यूजर को ब्रीदिंग मोड रिमाइंडर और वेदर फॉररास्ट अलर्ट अपडेट के साथ स्वास्थ्य ट्रैकिंग एनेलाइस को अनलॉक करने की अनुमति देता है
ब्लूटूथ कनेक्टिविटी
इसके अलावा डिवाइस ब्लूटूथ 5.0 कनेक्टिविटी के साथ आता है और इसे डिवाइस से कनेक्ट किया जा सकता है इसके अलावा वॉच स्मार्ट नोटिफिकेशन जैसे टेक्स्ट मैसेज ईमेल सोशल मीडिया अलर्ट वेदर अलर्ट अलार्म क्लॉक और कैलेंडर अलर्ट सहित कई स्मार्ट फीचर्स प्रदान करती है स्मार्टवॉच में स्मार्ट फीचर्स जैसे अलार्म कैलेंडर रिमाइंडर कॉल और एसएमएस रिप्लाई फाइंड माई फोन रिमोट म्यूजिक कंट्रोल और टाइमर भी मिलते हैं
स्मार्टवॉच की कीमत
वियरेबल पहले से ही Flipkart Myntra और Gonoise.com पर उपलब्ध है आप नई स्मार्टवॉच को तीन रंगों – जेट ब्लैक सिल्वर ग्रे और स्पेस ब्लू में खरीद सकते हैं इसकी कीमत 3999 रुपए रखी गई है लेकिन आप अभी इसे इंट्रोडक्टरी सेल में 1999 रुपए में खरीद सकते हैं