स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ पर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। जिला प्रशासन ने 13 अगस्त से हर घर तिरंगा कार्यक्रम की योजना बनाई है। 7 अगस्त से कलेक्ट्रेट विकास भवन पंचायत और विकासखंड कार्यालयों में तिरंगा झंडा बांटा जाने लगेगा। तिरंगा लेने के लिए 15 रुपए देने होंगे। खादी का तिरंगा लेने के लिए 125 रुपए कीमत चुकानी होगी। 7.17 लाख तिरंगे झंडे तैयार कराए गए है। जिसमें से 3.50 लाख झंडे MSME के तहत उपलब्ध कराए गए हैं।
3 पालियों में होगा प्रोग्राम
11 अगस्त : स्कूलों में झंडी गीत गाया जाएगा। प्रभात फेरी निकाली जाएगी। NCC और NSS तिरंगा यात्रा निकालेंगे। स्कूलों में प्रतियोगिता होंगी। शहीद स्मारकों पर स्वच्छता अभियान चलेगा। शाम को शहीद स्मारकों पर PAC बैंड राष्ट्रभक्ति गीत बजाएगा और सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।
12 अगस्त : 75-75 पुलिस PAC एवं होमगार्ड तिरंगा ध्वज के साथ मार्च पास्ट करेंगे। 75 प्रगतिशील किसान को पौधे सम्मान पत्र एवं तिरंगा भेंट किया जाएगा।
13 अगस्त : स्कूल कॉलेजों में आजादी के तराने सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा।
14 अगस्त : स्कूली छात्र स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों एवं शहीदों की वेशभूषा पर प्रभात फेरी निकालेंगे। मंगल दल के सदस्य अमृत मिनी मैराथन एवं रंगोली प्रतियोगिताओं का आयोजन करेंगे।
15 अगस्त : स्टूडेंट और खिलाड़ी अपने-अपने खेल से जुड़ी कॉस्ट्यूम में तिरंगा प्रभात फेरी निकालेंगी। कॉलेज में मेरा जनपद-मेरी धरोहर से जुड़ी फोटोग्राफी की जाएगी। ग्राम पंचायतों में 75 फलदार पौधे लगाए जाएंगे।
16 अगस्त : अमृत सरोवरों पर संगोष्ठी राष्ट्रीय धुन के साथ प्रभात फेरी शिक्षण संस्थानों में युवा कवि सम्मेलन होगा।
17 अगस्त : डॉक्टर वकील नर्स अपने-अपने व्यवसाय की कॉस्ट्यूम के साथ म सब एक है नाम से प्रभात फेरी निकाली जाएगी। राष्ट्रभक्ति पर आधारित कवि सम्मेलन एवं मुशायरा साथ ही साथ आंचलिक बोलियों के कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।