नोएडा में पुलिस मुठभेड में बदमाश अरेस्ट 15 से ज्यादा मुकदमें है दर्ज राहगीरों से लूटता था मोबाइल और चेन

नोएडा में पुलिस मुठभेड में बदमाश अरेस्ट 15 से ज्यादा मुकदमें है दर्ज राहगीरों से लूटता था मोबाइल और चेन

नोएडा के थाना सेक्टर-58 नोएडा पुलिस छोटा डी पार्क के पास शनिवार सुबह चेकिंग कर रही थी। वहां से निकल रहे एक बाइक सवार बदमाश को पुलिस ने रुकने का इशारा किया। रुकने की बजाए बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्यवाही में फायरिंग की। बदमाश के पैर में गोली लगी। बदमाश की पहचान सद्दाम पुत्र इस्लाम के रुप में हुई है। वो हापुड़ का निवासी है। आरोपी को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।


15 मुकदमें है दर्ज

एडीसीपी आशुतोष त्रिपाठी ने बताया कि थाना-58 क्षेत्र से ही सद्दाम ने एक व्यक्ति का मोबाइल फोन लूटा था। मुठभेड़ में फोन बरामद किया है। नोएडा और आसपास के जनपदों में ये लूट की वारदातों को अंजाम देता था। अभी तक 15 मुकदमों की जानकारी सामने आई है। इसके पास से जो बरामद हुई है वह भी चोरी की है। साथ ही एक 01 अवैध तमंचा .315 बोर मय 1 खोखा कारतूस व 1 जिन्दा कारतूस बरामद किया गया है।


पुलिस ने किया पीछा

पुलिस ने सद्दाम को रुकने के इशारा करने पर से छोटा डी पार्क की ओर से एनआईबी चौकी की तरफ भागने लगा। वहां पुलिस ने घेराबंदी की और सरेंडर करने के लिए कहा। इसके बाद भी सद्दाम ने सरेंडर नहीं किया और फायरिंग करते हुए भागने का प्रयास किया। जिसके बाद पुलिस ने फायर किया।

Leave a Reply

Required fields are marked *