लखनऊ के जानकीपुरम में पत्नी गीता और बेटी प्राची के साथ सुसाइड करने वाले जेई शैलेंद्र कुमार की विवादित जमीन ग्राम समाज की थी। इसको चचेरे भाई राजू ने जमीन पर खेती करने वाले किसान से मिलकर बेच दी थी। इसी जमीन को खरीदकर शैलेंद्र प्लॉटिंग करवाई थी। फरार आरोपी संतोष शुक्ला ACP अलीगंज से मिले। पुलिस को जेई के पत्नी गीता के 3 और बैंक खातों की डिटेल मिली है। इसकी पड़ताल कर रही है।
हाईवे किनारे जमीन देख एक बार में किया था जेई ने सौदा
ACP अलीगंज विजय राज सिंह ने बताया जेई शैलेंद्र की 54 हजार स्क्वायर फीट जमीन बीकेटी में हाईवे किनारे है। उसने चचेरे भाई राजू के कहने पर बिना पड़ताल जमीन खरीद ली थी। जांच में सामने आया जमीन ग्राम समाज की थी। जिसका कई किसानों का पट्टा था। इसको लेकर हाई कोर्ट में केस भी चल रहा है। इसकी जानकारी जमीन की प्लॉटिंग के दौरान रजिस्ट्री के दौरान हुई। अब पुलिस जमीन बिकवाने वाले राजू की तलाश की जा रही है। जिसका जेई के दूसरे सुसाइड नोट में जिक्र है।
सुसाइड नोट की राइटिंग की अभी नहीं आई फॉरेंसिक रिपोर्ट
ACP अलीगंज के मुताबिक जेई के घर 2 कागज मिले हैं। जिन पर चचेरे भाई राजू समेत 5 लोगों को सुसाइड का जिम्मेदार ठहराया गया है। जेई के भाई ने राइटिंग पर सवाल उठाने पर दोनों लेटर को जांच के लिए फॉरेंसिक लेब भेजा गया है। अभी रिपोर्ट नहीं आई है। बेटे को जब सुसाइड नोट की कॉपी दिखाई गई। बेटे ने सुसाइड नोट की राइटिंग अपने पापा की बताई है।
पुलिस के मुताबिक संतोष शुक्ला शुक्रवार को एसीपी अलीगंज से मिला। उसने बताया कि उसने नौकरी के नाम पर खुद और रिश्तेदारों से जेई को पैसे दिलवाए थे। नौकरी न लगने पर एक दो बार तगादा भी करने गया। जेई के मौत के बाद डर के कारण रिश्तेदारों के घर चला गया। अन्य आरोपियों को बयान के आधार पर छोड़े जाने की जानकारी पर थाने आया।
जानकीपुरम थाने पर आरोपियों के साथ ही पांच अन्य लोग भी थाने पर आकर जेई से लेनदेन के विषय में पुलिस को जानकारी दे चुके हैं। जिन्होंने जेई शैलेंद्र को जमीन या नौकरी के नाम पर पैसा दिया था।
शैलेंद्र का एक और लेटर घर में मिला जिसमें चचेरे भाई को बताया था धोखेबाज
पुलिस के मुताबिक घर से एक और कागज मिला है। इसमें जेई ने अपने एक चचेरे भाई को किसी अनहोनी पर जिम्मेदार मानने की बात लिखी है। उसमें लिखा है कि उसने उसके साथ बड़ा धोखा किया है। अगर उसे कुछ होता है तो वो (चचेरा भाई) ही जिम्मेदार होगा।
संतोष शुक्ला पहुंचा थाना
संतोष शुक्ला ने शुक्रवार को ACP अलीगंज को बताया उसने नौकरी के नाम पर खुद और रिश्तेदारों से जेई को पैसे दिलवाए थे। नौकरी नहीं लगने पर एक दो बार तगादा भी करने गया। जेई के मौत के बाद डर के कारण रिश्तेदारों के घर चला गया। जानकीपुरम थाने पर आरोपियों के साथ ही पांच अन्य लोग भी थाने पर आकर जेई से लेनदेन के विषय में पुलिस को जानकारी दे चुके हैं। जिन्होंने जेई शैलेंद्र को जमीन या नौकरी के नाम पर पैसा दिया था।
जेई ने पत्नी और बेटी के साथ किया था सुसाइड
जेई शैलेंद्र ने 27 जुलाई को पत्नी गीता बेटी प्राची के साथ जहर खाकर जान दे दी थी। उसके घर से सुसाइड नोट मिला था जिसमें उन्होंने मोबीन शैलेंद्र श्रीवास्तव नरेन्द्र सिंह और संतोष शुक्ला को अपने परिवार की मौत का जिम्मेदार बताया था।
इनमें मोबीन शैलेंद्र व नरेन्द्र को पुलिस ने हिरासत में लिया था लेकिन इनके खिलाफ कोई साक्ष्य न मिलने पर इन्हें छोड़ दिया था। इस मामले में ही जेई का बेटा प्रशांत मंगलवार को पुलिस को बयान देने के लिये आया था।
पुलिस के मुताबिक घर से एक और कागज मिला है। इसमें जेई ने अपने एक चचेरे भाई को किसी अनहोनी पर जिम्मेदार मानने की बात लिखी है। उसमें लिखा है कि उसने उसके साथ बड़ा धोखा किया है। अगर उसे कुछ होता है तो वो (चचेरा भाई) ही जिम्मेदार होगा।