500 रुपये के विवाद में भिड़े मिसुर और बाजपेयी , मिसुर ने चलाई गोलियां , बाजपेयी ने उठाया अद्धा

500 रुपये के विवाद में भिड़े मिसुर और बाजपेयी , मिसुर ने चलाई गोलियां , बाजपेयी ने उठाया अद्धा

यूपी के हरदोई में महज पांच सौ रुपयों के लेनदेन के विवाद को लेकर रिटायर फौजी ने फायरिंग कर दहशत फैला दी।दरअसल रिटायर्ड फौजी ने पड़ोसी को पांच सौ रुपयों की उधारी दी थी।मांगने पर दोनों पक्षों में कहासुनी हुई और फिर उसके बाद आक्रोशित रिटायर्ड फौजी ने अपने निजी रिवाल्वर से ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी,फायरिंग से मोहल्ले में दहशत फैल गई।रिटायर्ड फौजी और उसके पड़ोसी के बीच हुए विवाद में रिवॉलवर लहराने और फायरिंग की घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है।पुलिस ने इस मामले में दोनों पक्षों को हिरासत में लिया है और अग्रिम कार्रवाई में जुटी है।

शहर में रिवाल्वर से फायरिंग कर दहशत फैलाने का यह मामला जिले के कोतवाली शहर इलाके के विभूति नगर मोहल्ले का है।दरअसल यहां के रहने वाले रिटायर्ड फौजी अखिल मिश्रा ने कुछ दिन पूर्व अपने पड़ोसी राघवेंद्र बाजपेई को 500 रुपयों की उधारी दी थी।रिटायर्ड फौजी अखिल मिश्रा ने राघवेंद्र बाजपेई से अपने रुपए वापस मांगे जिसको लेकर आज राघवेंद्र बाजपेई और अखिल मिश्रा के बीच कहासुनी हो गई।राघवेंद्र बाजपेई डंडा लेकर आ गए और ईंट पत्थर फेंकने लगे जिसके बाद रिटायर फौजी अखिल मिश्रा अपने घर से अपना निजी रिवाल्वर लेकर आये और ताबड़तोड़ फायरिंग की।रिटायर फौजी ने एक के बाद एक तीन फायर किए,फायरिंग से मोहल्ले में दहशत फैल गई।वहीं यह पूरी घटना पड़ोस में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने रिटायर्ड फौजी और उसके पड़ोसी राघवेंद्र मिश्रा को हिरासत में लिया है। पुलिस के मुताबिक मामले की जांच कर दोनों पक्षों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 


 grbi2w
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *