हरदोई में एक छात्र का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।वीडियो में एक छात्र दूसरे की बेल्ट से पिटाई करता नज़र आ रहा है।पीटने वाले छात्र ने इस पिटाई का वीडियो भी अपने साथी से बनवाया और अपने स्टेट्स पर साझा किया है।वीडियो में एक जातिसूचक पंच लाइन भी लिखी है।वीडियो में पीटने वाला छात्र अनुसूचित जाति से तो जिसकी पिटायी हो रही है वह छात्र सामान्य वर्ग से ताल्लुक रखता है।दलित छात्र की दबंगई का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया है और पूरे मामले में कार्रवाई में जुटी है।
हरदोई जिले के बेहटागोकुल थाना क्षेत्र के आंटदानपुर का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।वायरल वीडियो में 10th क्लास का एक स्टूडेंट अपने दूसरे साथी की बेल्ट से पिटाई कर रहा है।वीडियो चर्चा का विषय इसलिए बना क्योंकि पिटाई करने वाले किशोर ने पिटाई का वीडियो अपने दूसरे साथी से बनवाया और इसको अपने स्टेट्स पर लगाया।वीडियो में एक टैग लाइन को भी शामिल किया जिसमे लिखा है,जिसमें जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया गया है।अमूमन छात्रों के झगड़े आम होते है,जिसमे आपसी सहमति से या पुलिस बीच बचाव करके सुलह समझौता करा देती है।लेकिन ये वीडियो एक अलग तरह की मानसिकता को प्रदर्शित कर रहा है।लिहाज़ा पुलिस ने बिना देरी किए आरोपी छात्र के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।पिटाई करने वाला छात्र अनुसूचित जाति से आता है और जिसकी पिटाई हो रही है वो क्षत्रिय समाज से ताल्लुक रखता है।एएसपी अनिल कुमार ने बताया कि वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे विधि सम्मत कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।