अमेरिका ने मंकीपॉक्स को लेकर स्वास्थ्य आपातकाल किया घोषित 7000 से अधिक मामले हुए दर्ज

अमेरिका ने मंकीपॉक्स को लेकर स्वास्थ्य आपातकाल किया घोषित 7000 से अधिक मामले हुए दर्ज

वाशिंगटन।अमेरिका ने तेजी से फैल रहे मंकीपॉक्स को लेकर बृहस्पतिवार को लोक स्वास्थ्य आपात स्थिति घोषित कर दी ताकि इससे निपटने के प्रयास तेज किए जा सकें। देश में 7100 से अधिक लोग इस बीमारी की चपेट में आ चुके हैं। इस घोषणा से इस संक्रामक रोग से निपटने के लिए संघीय धन एवं संसाधनों को जुटाने में मदद मिलेगी। बुखार शरीर में दर्द ठंड लगना थकान और शरीर पर कई जगह फोड़े होना इस बीमारी के लक्षण है


अमेरिकी स्वास्थ्य एवं मानव सेवा मंत्रालय के प्रमुख जेवियर बेसेरा ने कहा हम इस वायरस से निपटने की अपनी तैयारियों को अगले स्तर पर ले जाने को तैयार हैं और हम हर अमेरिकी से मंकीपॉक्स को गंभीरता से लेने का आग्रह करते हैं। मंकीपॉक्स रोधी टीकों की उपलब्धता को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के प्रशासन की आलोचना के बीच यह घोषणा की गई है। न्यूयार्क और सैन फ्रांसिस्को जैसे बड़े शहरों के स्वास्थ्य केंद्रों का कहना है कि उन्हें पर्याप्त संख्या में दो खुराक वाले ये टीके नहीं मिले हैं। कुछ को तो पहली खुराक की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए दूसरी खुराक देना बंद करना पड़ा। इससे पहले व्हाइट हाउस ने कहा था कि उसने 11 करोड़ से अधिक खुराक उपलब्ध कराई है। अमेरिका में मंकीपॉक्स से अभी तक किसी की जान नहीं गई है जबकि कुछ अन्य देशों में इससे मौत के मामले सामने आए हैं।

Leave a Reply

Required fields are marked *