भूमिपूजन के दो साल में नजर आने लगा भव्य मंदिर भक्तों ने खुले दिल से दान दिया

भूमिपूजन के दो साल में नजर आने लगा भव्य मंदिर भक्तों ने खुले दिल से दान दिया

भूमि पूजन के 2 साल बाद भव्य राम मंदिर का आकार भक्तों को दिखने लगा हैl मंदिर का निर्माण एक तिहाई से ज्यादा पूरा हो गया हैl दिसंबर 2023 तक रामलला का भव्य गर्भगृह बनकर तैयार हो जाएगाl इसके बाद 2024 की राम नवमी तिथि पर रामलला की आभा सूर्य की परावर्तित किरणों से रोशन होगीl


देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रखी थी 5 अगस्त 2020 में राम मन्दिर का भूमि पूजन किया था। 2 वर्षों में नींव भरने के बाद गर्भगृह के निर्माण में तेजी आई है। इस अवसर पर मंदिर परिसर में विशेष पूजा व अनुष्ठान का आयोजन किया गया है।


गर्भगृह में तराशे गए गुलाबी पत्थर लगाए जा रहे हैं


मंदिर का चबूतरा लगभग पूरा होने की कगार पर हैl गर्भगृह में तराशे गए गुलाबी पत्थर लगाए जा रहे हैं। गर्भगृह स्थल के परिक्रमा पथ पूरा हो चुका है।निर्माण स्थल पर 3 दिशाओं में रिटेनिंग वाल तैयार होने के करीब है । मंदिर निर्माण में एक हजार करोड़ से ज्यादा के व्यय का अनुमान है जबकि इसके लिए अनेक मदों में 5000 करोड़ ट्रस्ट के खाते में पहुंच चुका हैl भक्त लगातार मंदिर निर्माण में नकदी व धातु आदि का सहयोग कर रहे हैंl

Leave a Reply

Required fields are marked *