जीएसटी में 83 लाख का हेरफेरी इत्र कारोबारी पर लगा 30 लाख का जुर्माना

जीएसटी में 83 लाख का हेरफेरी इत्र कारोबारी पर लगा 30 लाख का जुर्माना

स्टेट जीएसटी की स्पेशल इंवेस्टिगेशन ब्रांच (एसआईबी) इटावा ने इत्र कारोबारी संजय गुप्ता उर्फ बउआ के ठिकानों पर गुरुवार को छापा मारा। टीम ने उनके आवास इत्र कारखाने और कोल्ड स्टोर में दस्तावेजों कंप्यूटरों की जांच की। मुनीमों से पूछताछ की। दो फर्मों में 83 लाख 40 हजार रुपये के टैक्स की हेराफेरी पकड़ी गई है। टीम ने कारोबारी पर 30 लाख दो हजार रुपये का जुर्माना किया है।


शहर के कचहरी टोला निवासी संजय गुप्ता की केबी अरोमा और फ्लावर परफ्यूमर मैन्युफैक्चरिंग के नाम से फर्में हैं। दोनों फर्मों से देश-विदेश में कारोबार होता है। गुरुवार दोपहर स्टेट जीएसटी की एसआईबी इटावा के ज्वाइंट कमिश्नर हरिलाल प्रजापति ने टीम के साथ संजय के आवासीय परिसर पर छापा डाला। उनके साथ जीएसटी औरैया और कन्नौज की टीम भी थी।


इत्र की बिक्री कर टैक्स चोरी कर रहे

टीमों ने संजय के आवास और जीटी रोड स्थित कैलाश कोल्ड स्टोर में दस्तावेजों कंप्यूटरों को चेक किया। इत्र एसेंशियल ऑयल इत्र कंपाउंड जड़ी-बूटी की ऑर्डर बुक स्टॉक सप्लाई रजिस्टरों का मिलान किया। ज्वाइंट कमिश्नर हरिराम प्रजापति ने बताया कि फर्जी बिल बनाकर कारोबारी कम दामों पर कीमती ऑयल कंपाउंड और इत्र की बिक्री कर टैक्स चोरी कर रहे हैं। साक्ष्य जुटाने के बाद टीम ने कार्रवाई की है। दो फर्मों में एक का टर्नओवर 6 करोड़ और दूसरी का चार करोड़ रुपये सालाना है।


83 लाख 40 हजार रुपये की हेराफेरी

उन्होंने बताया कि प्राथमिक जांच में 83 लाख 40 हजार रुपये की हेराफेरी सामने आई है। 30 लाख दो हजार रुपये का जुर्माना किया गया है। तीन दिन के अंदर जुर्माने की रकम जमा करनी होगी। कुछ अभिलेख कब्जे में लेकर जांच आगे भी जारी रहे।


इन दो फर्मों से देश-विदेश में होता कारोबार

संजय गुप्ता की फ्लावर परफ्यूम मैन्युफैक्चरिंग और केबी अरोमा के नाम से दो फर्में हैं। इन दोनों फर्मों से देश-विदेश में कारोबार होता है। जिनमें से एक फर्म का टर्नओवर 06 करोड़ तो दूसरी फर्म का टर्नओवर 04 करोड़ रुपये सालाना होता है। यहां टीम ने उनके कम्प्यूटरों आर्डर बुक सप्लाई रजिस्टरों का मिलान किया। जिसमें फर्जी बिल बनाकर कम दामों पर कीमती ऑयल कम्पाउंड और इत्र की बिक्री दर्शाकर टैक्स चोरी करने का मामला सामने आ गया।


देर रात वापस लौट गई टीम

संजय गुप्ता के यहां छापेमारी करने पहुंची जीएसटी विजिलेंस की देर रात वापस लौट गई। बताया गया कि फर्म के प्रपत्रों को टीम अपने साथ ले गई है। जांच के लिए आज फिर टीम के पहुंचने का अनुमान है। गुरुवार को जब टीम ने इत्र कारखाने में छापेमारी की तो उस वक्त कारोबारी संजय गुप्ता और उनका बेटा अर्पित कन्नौज से बाहर थे। जिन्हें फोन कॉल के जरिये बुलाया गया है। उनके वापस लौटने के बाद टीम के दोबारा यहां आने का अनुमान है।

Leave a Reply

Required fields are marked *