मेरठ के मवाना में बदमाशों ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यानी SBI के ATM को निशाना बनाया। बदमाशों ने ATM को गैस कटर से काटकर कैश निकालने का प्रयास किया। इसी बीच मशीन में आग लग गई। इसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। आग लगने की सूचना कंट्रोल रूम को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि मौके पर गैस कटर और अन्य उपकरण पड़े हैं।
पुलिस चौकी के पास है SBI का ATM
मेरठ से करीब 25 किमी दूर मवाना कस्बे में पुलिस चौकी के पास SBI का ATM है। गुरुवार देर रात बदमाश पहुंचे और ATM से कैश चोरी करने के लिए बदमाशों ने पहले उसे काटने का प्रयास किया। कामयाबी नहीं मिली तो बदमाशों ने गैस कटर से ATM काटना शुरू कर दिया।
आग लगने पर फरार हुए बदमाश
गैस कटर से जैसे ही बदमाशों ने ATM को काटने का प्रयास किया तो आग लग गई। इसके बाद बदमाश गैस कटर और ATM काटने के उपकरण मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए। ATM के केबिन में आग की सूचना पर आसपास के लोगों को पता चला। इसके बाद मवाना पुलिस को सूचना दी गई। मवाना थाना पुलिस के अलावा मवाना स्टेशन से फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।
बैंक अधिकारी जांच में जुटे
शुक्रवार सुबह बैंक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। पुलिस मान रही है कि यह घटना रात में 3 बजे के आसपास की है। पुलिस ने आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज भी देखी है। बताया जा रहा है कि कैश सुरक्षित है। यदि ATM में आग न लगती तो बदमाश कामयाब हो सकते थे। SP देहात केशव कुमार ने पूरे मामले में जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। पुलिस फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है।