सोनी इंडिया ने भारत में अपने TWS इयरबड्स Sony LinkBuds को लॉन्च कर दिया है. LinkBuds एक ओपन रिंग डिजाइन के साथ आता है. यह आपको ऑडियो transparency अल्ट्रा-स्मॉल सुपर फिट और क्रिस्टल-क्लियर साउंड और कॉल क्वालिटी देता है और इसका डिजाइन भी काफी यूनीक है. कंपनी का कहना है कि ये बड्स यूजर्स को खास Never Off वियरिंग एक्सपीरियंस देते हैं
सोनी लिंक बड्स साइज में ये बेहद छोटे हैं और इनका वजन केवल 4 ग्राम है. ये यूजर के कानों में आसानी फिट हो जाते हैं. ये बड्स 5 अलग-अलग साइज के सपोर्टर के साथ आते हैं. ये इन्हें हर इयरशेप के लिए कंफर्टेबल बनाने का काम करते हैं. नई रिंग ड्राइवरमें ऑडियो ट्रांसपैरेंसी के लिए डायाफ्राम का सेंटर ओपन रखा गया है जिससे आप चारों ओर की आवाजो को स्पष्ट रूप से सुन सकते हैं. इसमें आपको हमेशा पता चलेगा कि कोई आपका नाम कब पुकार रहा है.
लिंकबड्स की कीमत
सोनी लिंकबड्स की कीमत 19990 रुपये है. बड्स को 4 से 12 अगस्त तक प्री-बुक किया जा सकता है. इन बड्स को अगर आप प्री-बुक करते हैं तो आपको ये 19990 रुपये की बजाय केवल 12990 रुपये में मिल जाएंगे. यह व्हाइट और ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध हैं. इन बड्स की सेल 13 अगस्त से शुरू होगी. इन्हें सोनी के रिटेल स्टोर्स के अलावा ऑफलाइन और ऑनलाइट रिटेल स्टोर्स से भी खरीदा जा सकता है.
लिंकबड्स की फीचर्स
बड्स में दमदार साउंड क्वॉलिटी के लिए 12mm के रिंग ड्राइवर दिए गए हैं. इन बड्स में सोनी का V1 प्रोसेसर भी दिया गया है. इन्हें कंपनी ने ऑडियो ट्रांसपेरेंसी के लिए डिजाइन किया है. ये बड्स यूजर्स को 360 रिएल ऑडियो और अडैप्टिव वॉल्यूम कंट्रोल भी ऑफर करते हैं. इसके अलावा इसमें स्पीक टू चैट फीचर भी दिया गया है. इस फीचर के जरिए ये बड्स उस वक्त ऑटोमैटिकली पॉज हो जाते हैं जब यूजर किसी से बात करका है.
पावरफुल बैटरी
लिंकबड्स में काफी दमदार बैटरी दी गई है. कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी एक बार चार्ज होने पर 5.5 घंटे का बैकअप देती है. चार्जिंग केस के साथ यह 12 घंटे तक चल सकती है. बड्स में कनेक्टिवटू के लिए 5.2 का ब्लूटूथ मिलता है.