रामपुर के अलग-अलग स्कूलों में छात्र छात्राओं को योग कराया गया। योग के कई आसन लगाने पर छात्र छात्राओं ने बेहद खुशी महसूस की और बोले मजा आ गया।
यूनानी अधिकारी की गाइडेंस में लगाया गया योग शिविर
रामपुर के क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ पुष्पेन्द्र सिंह चौहान के गाइडेंस में योग कराया गया। योग वैलनेस सेंटर राजकीय यूनानी चिकित्सालय उच्च प्राथमिक विद्यालय मिलक में योग शिविर का आयोजन किया गया। इस योग शिविर में छात्र-छात्राओं को योग के बारे में जानकारी देते हुए योगाभ्यास कराया गया। योगाभ्यास में विद्यालय के सभी स्टाफ का पूरा सहयोग मिला। विधार्थियों ने इसमें काफी रुचि लेते हुए योगाभ्यास किया। छात्रों ने आगे भी इस तरह के योग शिविर लगाने की बात रखी। अनुलोम विलोम कपालभाति भ्रामरी प्राणायाम के अतिरिक्त हलासन भुजंगासन वज्रासन सर्वांगासन धनुरासन आदि आसन कराए।
चन्द्रवती इंटर कॉलेज में भी योग शिविर का आयोजन
शिविर में योग प्रशिक्षक प्रतीक्षा सक्सेना ने इस मौके पर छात्र-छात्राओं को योगासन की बारीकियां और उसके फायदे समझाए। उन्होंने बताया कि योगासन से हम अपनी काया को निरोगी रख सकते हैं। योग के माध्यम से न सिर्फ शरीर बल्कि मानसिक और आत्मिक संतुष्टि भी मिलती है। योग सहायक ग्रीस कुमार और राजीव कुमार ने छात्र-छात्राओं को अपनी रोजाना की जिंदगी में योग अपनाने पर जोर देते हुए प्रेरित किया।
आयुष आपके द्वार कार्यक्रम में फ्री दवाई बांटी
आयुष आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्सालय द्वारा पुराना गंज के छीपयान में कैंप लगाया गया। जिसमें आयुर्वेदिक चिकित्सालय प्रभारी डॉक्टर शहज़ी अरज्जुम और यूनानी चिकित्सा प्रभारी डॉ सबा नकी द्वारा शिविर में कुल 110 रोगियों को औषधि वितरण किया गया। इनके साथ ही हेल्थ वेलनेस सेंटर नगर रामपुर के योग प्रशिक्षक राजीव कुमार और अर्चना गुप्ता द्वारा रोगियों को योग के विषय में जानकारी दी गई। शिविर में हिमांशु अरुण राजीव कुमार प्रजापति अश्वनी त्यागी गौरव रुहेला संजय कुमार अनंत राम उर्मिला त्यागी अंकित प्रजापति अमन प्रजापति नितिन मौजूद रहे