बदायूं में शिक्षक संघ के जिला संयोजक व नवादा स्कूल में प्रधानाध्यापक संजीव शर्मा के खिलाफ सिविल लाइंस थाने में छेड़छाड़ अश्लीलता करने धमकाने व SCST का मुकदमा कायम हुआ है। पुलिस ने यह कार्रवाई एक महिला शिक्षक की तहरीर के आधार पर की है। पुलिस का कहना है कि आरोपी की तलाश जारी है और जल्द उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। आरिफपुर नवादा गांव के कंपोजिट विद्यालय में तैनात महिला शिक्षक मूलरूप से लखनऊ के रायबरेली रोड की रहने वाली हैं। यहां तैनाती के चलते वह सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में रहती हैं। उनकी ओर से दर्ज मुकदमे के मुताबिक स्कूल के प्रधानाचार्य संजीव कुमार शर्मा का व्यवहार महिला शिक्षक के प्रति अच्छा नहीं है। आरोपी उन्हें बिना मोबाइल के अपने कक्ष में बुलाता है। साथ ही उसके गले में हाथ डाल देता है। आरोप है कि अश्लील हरकतों का विरोध किया तो कहा कि एक बार मालवीय आवास गृह पर बने कमरे में आ जाओ फिर सब ठीक हो जाएगा।
डिप्टी CM रिश्तेदार तो BSA हैं मौसा
मुकदमे के मुताबिक पीड़िता ने आरोपी की बात नहीं मानी तो धमकाने लगा कि मुझसे बिना मिलकर चलोगी तो नौकरी नहीं चल पाएगी। तेरी लाश का पता नहीं लगने दूंगा। डिप्टी CM दिनेश शर्मा मेरे रिश्तेदार हैं और BSA मेरे मौसा। डायट प्राचार्य भी मेरी बिरादरी के हैं। आरोपी ने पीड़िता को जातिसूचक शब्द भी कहे और सस्पेंड करने की धमकी दी।
दोबारा नहीं जाऊंगी स्कूल
तहरीर में पीड़िता ने पुलिस को यह भी बताया कि वह अब स्कूल नहीं जाएंगी। क्योंकि आरोपी की हरकतों से वह अब तंग आ चुकी हैं।
पहले भी भेजी थी शिकायत
पीड़िता ने शिक्षा महानिदेशक विजय किरन आनंद को भी मामले की लिखित शिकायत भेजी थी। नतीजतन लखनऊ तक पूरे मामले का हल्ला हुआ। इधर तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है।