स्मार्टफोन खरीदते समय हम कई चीजों को ध्यान में रखते हैं. रैम कैमरा और कीमत के अलावा हम बैटरी की क्षमता पर भी गौर करते हैं. फोन हमारी लाइफ में अहम भुमिका निभाता है लेकिन आजकल की भाग-दौड़ वाली ज़िंदगी में फोन को बार-बार चार्जिंग पर लगाने का समय किसी के पास नहीं है. इसलिए लोग बड़ी और पावरफुल बैटरी वाले फोन की तलाश में रहते हैं. लेकिन जैसे-जैसे फोन पुराना होने लगता है वैसे ही हम ये देखते हैं कि फोन देर से चार्ज हो रहा है या फिर बैटरी जल्दी-जल्दी खत्म हो रही है.
ऐसे में ये देखना ज़रूरी है कि हमारे फोन में बैटरी की खपत ज़्यादा कैसे हो रही है. तो अगर आप भी अपनी बैटरी की लाइफ को देखना चाहते हैं तो आइए हम आपको बता रहे हैं कि आप ये कैसे कर सकते हैं
Battery Usage चेक करें:-
1-अपने फोन पर स्क्रीन ऑन टाइम को चेक करें कि क्या ये पहले जैसा ही है या कम हो गया है.
2- ऐसा करने के लिए Settings पर जाएं फिर Battery पर टैप करें और इसके बाद Battery Usage पर टैप करें फिर यहां Show full device usage पर जाना होगा.
3- कुछ डिवाइस पर आपको ऊपर दाईं ओर एक घड़ी का आइकन दिखाई दे सकता है. उस पर टैप करें. अब आपको एक ग्राफ दिखाई देगा जिसमें आप देख सकेंगे कि आपकी बैटरी कितनी जल्दी डिस्चार्ज होती है.
थर्ड-पार्टी से भी कर सकते हैं चेक
बैटरी की हेल्थ को बेहतर तरीके से जानने के लिए आप AccuBattery ऐप डाउनलोड कर सकते हैं.
1- गूगल प्ले स्टोर से AccuBattery ऐप डाउनलोड करें.
2- ऐप खोलें और इसे सभी जरूरी परमिशन दे दें. अब आपको ऐप में चार टैब दिखाई देंगे.
3- डिस्चार्जिंग टैब में आप बैटरी डिस्चार्ज की करंट रेट और कई यूसेज के आंकड़े देख सकते हैं.
4- नीचे दिए गए बार पर हेल्थ आइकॉन पर क्लिक करके हेल्थ टैब पर जाएं.
अगर आपके पास AccuBattery ऐप इंस्टॉल करने के लिए पर्याप्त समय है तो पैनल आपकी बैटरी की बची हुई हेल्थ को दिखाएगा.
5- डिज़ाइन कैपेसिटी फील्ड आपकी बैटरी की ज़्यादातर कैपेसिटी के बारे में बताती है.