सैमसंग ने लगातार अपने फोन की कीमत को कम कर रहा है और अब रिपोर्ट मिली है कि कंपनी ने अपने गैलेक्सी A22 5G की कीमत में भी कटौती कर दी है. भारत में कंपनी ने इस फोन की कीमत में 2000 रुपये कम कर दिया है. बता दें कि सैमसंग ने इस फोन को पिछले साल लॉन्च किया था और ऐसे में अगर आप कोई नया फोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए ये अच्छी खबर साबित हो सकती है. बता दें कि सैमसंग गैलेक्सी A22 5G के दोनों वेरिएंट में कटौती की गई है. इसके 6GB+128GB की कीमत 19999 रुपये थी और 8GB+128GB की कीमत 21999 रुपये थी.
लेकिन अब कीमत में कटौती के बाद इसके 6जीबी की कीमत 17999 रुपये और 8जीबी वेरिएंट की कीमत 19999 रुपये हो गई है. आइए जानते हैं किन फीचर्स के साथ आता है ये फोन
सैमसंग A22 5G में 1080×2400 पिक्सल रेजोलूशन के साथ 6.6 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है. ये फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंशन 700 प्रोसेसर पर काम करता है.
ये स्मार्टफोन 4GB/6GB/8GB के साथ रैम आता है और दो स्टोरेज वेरिएंट 64GB और 128GB में मिलती है. ग्रहक इसमें माइक्रोएसडी कार्ड लगाकर स्टोरेज को और बढ़ा सकते हैं. सैमसंग गैलेक्सी A22 फोन Android 11 पर बेस्ड One UI Core 3.1 पर काम करता है.
मिलता है 48 मेगापिक्सल कैमरा
कैमरे के तौर पर इसमें ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है जिसमें f/1.8 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का प्राइमेरी सेंसर 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और f/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है. फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है.
पावर के लिए इस फोन में 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है. कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5जी 4जी एलटीई वाई-फाई ब्लूटूथ जीपीएस/ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल है. इसके अलावा फोन में एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है.