बुलंदशहर में ट्यूबवेल पर बिजली मीटर लगाने के विरोध में किसान उतर आए हैं। किसानों ने हाइडिल कॉलोनी स्थित बिजली विभाग में धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान किसानों ने ट्यूबवेल से उतारे गए मीटर का ढेर लगा दिया। किसानों का कहना है कि मीटर लगने से उनकी ट्यूबवेल के बिल चार गुना से अधिक हो गए हैं। ऐसे में वह ट्यूबवेल भी नहीं चला पा रहे हैं।
भारतीय किसान यूनियन की अगवाई में किसानों ने ट्यूबवेल्स (नलकूप) से बिजली के मीटर उखाड़ दिए हैं। ट्यूबवेल्स से उखाड़े गए बिजली के मीटर को भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने पावर कारपोरेशन के असफरों को सौंप दिया।
ट्यूबवेल्स पर बिजली के मीटर लगाए थे
पावर कारपोरेशन ने किसानों के ट्यूबवेल्स पर बिजली के मीटर लगाए थे। ट्यूबवेल्स पर बिजली के मीटर्स का किसान लंबे समय से विरोध कर रहे हैं। किसानों ने अभियान चलाकर ट्यूबवेल्स से बिजली के मीटर उखाड़ दिए। अब तक किसानों के पास फिक्स बिजली का बिल आता था।