उन्नाव के बैराज मार्ग स्थित सरैयां क्रासिंग के आरओबी का कार्य तेजी से चल रहा है। जिसके लिए सरैयां क्रासिंग के पास मरहला की तरफ बनने वाले आरओबी के लिए पहले पिलर की पायलिंग टेस्टिंग का काम शुरू करा दिया गया है। इसके साथ ही सरियों का जाल भी बनाया जा रहा है। हो रहे निर्माण कार्य मे कानपुर मंडल के कमिश्नर ने बीते दिनों निरीक्षण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश भी दिए थे। प्रोजेक्ट मैनेजर से हर दिन कार्य का ब्यौरा भी अफसरों को दे रहे हैं।
70 फीसदी काम हो गया पूरा
राज्यसेतु निगम की ओर से बैराज मार्ग की ओर आठ पिलर की पायलिंग काम पूरा करने के साथ पिलर कैपिंग का काम किया जा रहा है, जो लगभग 70 फीसदी हो भी गया है। बैराज की तरफ पिलर का काम होने के साथ क्रासिंग से मरहला चौराहे की तरफ आरओबी का निर्माण कराया जाना बाकी है। जिसको लेकर करीब एक माह से अधिक समय तक पायलिंग ड्रिल और मशीन न होने से काम प्रभावित भी रहा है। तीन दिन पहले ही कार्यस्थल पर पायलिंग और ड्रिल मशीन आईं। जिसके बाद पिलर पायलिंग की तैयारी शुरू की गई। पायलिंग मशीन से क्रासिंग से मरहला की तरफ बनने वाले आर आरओबी के पहले पिलर की टेस्टिंग शुरू की गई। इस दौरान मजदूरों ने कार्यस्थल पर ही लोहे के बड़े-बड़े जाल बनाने का काम तेजी से शुरू किया।
जाम न लगे इसके भी किए इंतजाम
जिस सरैया रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज का निर्माण कार्य चल रहा है। यह मार्ग बेहद व्यस्त माना जाता है। ऐसे में इस मार्ग पर किसी तरह का कोई जाम न लगे। इसके लिए पुलिसकर्मियों की पिकेट ड्यूटी लगाई गई है। तय समय पर ट्रेनों के आवागमन के बाद क्रासिंग को खोल दिया जाता है। वहीं ट्रेनों के संचालन में कोई बाधा न उतपन्न हो इसके लिए रेल कर्मी भी अलर्ट रहते है।