मोदीनगर में पुलिस ने हीरो कंपनी के नाम से हेलमेट बनाने वाली अवैध फैक्ट्री का खुलासा किया है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। युवकों की निशानदेही पर लोनी में स्थिति फैक्ट्री से 408 हेलमेट बरामद किए हैं। आरोपी कम दामों में क्षेत्र में हेलमेट की बिक्री करते थे। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।
एसओ सतीश कुमार ने बताया कि रेलवे रोड निवासी बिट्टू ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसने शिकायत की थी कि कुछ दिन पूर्व उसने मनोज नाम के युवक से हीरो कंपनी का हेलमेट 700 रुपये में खरीदा था। 29 जुलाई को वह हेलमेट लगाकर बाइक से गाजियाबाद की तरफ जा रहा था। दुहाई के पास ईट पर बाइक चढ़ने से वह अनियंत्रित होकर गिर गया। सड़क पर सिर लगने से हेलमेट टूट गया।
शिकायत करने पर दी अंजाम भुगतने की धमकी
पीड़ित ने इसकी शिकायत मनोज से की, शिकायत करने पर आरोपी ने उसके साथ गालीगलौच कर अंजाम भुगतने की धमकी दी थी। युवक ने कंपनी में इसकी शिकायत की थी। जब कंपनी के अधिकारियों ने इसकी जांच की तो पता चला कि वह हेलमेट नकली था। इसके बाद कंपनी के अधिकारियों ने इसकी शिकायत मुरादनगर थाने में दी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने टेडमार्क अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
कम दामों पर बेचकर कमा रहे थे मुनाफा
पुलिस ने मंगलवार देर रात को इस मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवकों ने अपना नाम मनोज निवासी गांव बिरवट थाना बिजई जिला गोपालगंज बिहार और गुड्डू निवासी गांव नगाशी थाना उसैत जिला बदायूं बताया है। थानाप्रभारी ने बताया कि इनकी निशानदेही पर लोनी बार्डर स्थित एक फैक्टरी से 408 हेलमेट बरामद किए हैं। सभी हेलमेट पर हीरो कंपनी का नाम छपा हुआ था। पकड़े गए युवकों ने पुलिस को बताया कि वह कंपनी रेट से कम दामों पर हेलमेट बेचते थे। कंपनी के नाम पर हेलमेट आसानी से बिक जाते थे और आरोपी अधिक रुपए कमा लेते थे। वहीं, पुलिस अन्य साथियों की तलाश कर रही है।