मंदिर से पीतल का सामान चुराया मकान से नकदी समेत लाखों के जेवरात उड़ाए

मंदिर से पीतल का सामान चुराया मकान से नकदी समेत लाखों के जेवरात उड़ाए

बिजनौर के चांदपुर से दो चोरियों के वीडियो सामने आ रहे हैं। जहां एक लुटेरा मंदिर में घुसते और निकलते दिख रहा है। वहीं एक मकान में 3 चोर दाखिल होते और बाहर निकलते दिख रहे हैं। घटना रविवार देर रात की बताई जा रही है। फिलहाल दोनों चोरियों की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। लेकिन 24 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं।


घटना बिजनौर जिले के चांदपुर थाना क्षेत्र की है। जहां कस्बे में एक ही रात में दो अलग अलग जगह चोरी की वारदातें सामने आ रही हैं। रविवार-सोमवार की रात्रि में लगभग चार चोरों ने दो चोरियों की घटना को अंजाम दिया है। दोनों चोरियों के सीसीटीवी फुटेज सामने आये हैं। पड़ोस के सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए पहली चोरी माता चामुण्डा देवी मंदिर में हुई है।


महज 11 मिनट में चुराया मंदिर से सामान


सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा है कि चोर मंदिर में 2ः25 मिनट पर मंदिर में घुसा और 2:36 पर चोरी कर बाहर निकल गया। मात्र 11 मिनट में उसने मंदिर में चोरी की घटना को अंजाम दिया है।


मकान में 1.30 घंटे तक रुके


वहीं दूसरी चोरी चांदपुर कस्बे के ही एक रिटायर बिजली कर्मचारी के मकान में हुई है। इस चोरी का भी सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा है कि 3 चोर नंगे पैर उनके मकान पर पहुंचे और लगभग रात में 2:25 पर उन्होंने उनके मकान के मेन गेट पर लगे ताले को तोड़ना शुरू किया।


2:30 मिनट पर चोरों ने ताला तोड़ दिया और मकान के अंदर घुस गए। लगभग 1 घंटा 13 मिनट तक घर में ही रहे और 4:00 बजे चोरी की घटना को अंजाम देकर घर से बाहर निकल गए। चोरी की घटना करते समय तीनों ही चोरों ने अपने चेहरे को कपड़े से ढका हुआ था।


चंद कदम की दूरी पर है थाना


बता दें कि जहां बिजली विभाग के कर्मचारी का घर है। वहां से कुछ ही दूरी पर थाना है और उसी इलाके में कई पुलिसकर्मी किराए पर रहते हैं। चोर बड़ी आसानी से घर में घुस गए और लाखों रुपए की चोरी की घटना को अंजाम दे दिया। दोनों ही चोरी की घटनाओं से नगर में सनसनी है। 24 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ अभी तक कोई कामयाबी हासिल नहीं हुई है।


प्रभारी निरीक्षक ने दी जानकारी

वहीं मामले में थाना प्रभारी निरीक्षक चांदपुर कृष्ण मुरारी दोहरे ने बताया कि दोनों ही चोरियों की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। लेकिन अभी तक दोनों ही चोरी के मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

Leave a Reply

Required fields are marked *