भारत में Xiaomi एक और रेडमी ब्रांडेड स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है. एक टिपस्टर ने Xiaomi इंडिया साइट पर Redmi 10 2022 हैंडसेट को देखा है. हालांकि लिस्टिंग में इस मॉडल की किसी भी स्पेसिफिकेशन की जानकारी नहीं दी गई है. बता दें कि कंपनी ने हाल ही में देश में Redmi 10A Sport फोन लॉन्च किया था.
बता दें कि चीनी टेक दिग्गज ने इस हैंडसेट को इस साल फरवरी में वैश्विक स्तर पर लॉन्च किया था. Redmi 10 2022 एक किफायती स्मार्टफोन है जो MediaTek Helio G88 चिप से लैस है. अब यह फोन जल्द ही भारतीय बाजार में आ सकता है. फिलहाल लिस्टिंग में भारत में इस स्मार्टफोन के किसी भी स्पेसिफिकेशंस या लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया गया है.
Redmi 10 के स्पेसिफिकेशंस
वैश्विक स्तर पर लॉन्च किए गए Redmi 10 2022 में 6.5-इंच का फुल-एचडी+ डॉट डिस्प्ले मिलता है जिसका रिफ्रेश रेट 90Hzहै. फोन की डिस्प्ले को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 से प्रोटेक्टेड किया गया है. हुड के तहत स्मार्टफोन एक मीडियाटेक हेलियो G88 पैक करता है जिसे माली-जी52 जीपीयू के साथ जोड़ा गया है. स्मार्टफोन एंड्रॉइड 11 पर बेस्ड MIUI 12.5 पर चलता है.
50-मेगापिक्सल का कैमरा
यह फोन क्वाड रियर कैमरा सेटअप से लैस है. स्मार्टफोन में 50-मेगापिक्सल मिलता है. Redmi 10 2022 में 8-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है. हैंडसेट 5000mAh की बैटरी से लैस है जो 18W फास्ट चार्जिंग के साथ-साथ 9W रिवर्स वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है. इसमें 2.4GHz + 5GHz डुअल-बैंड वाई-फाई और ब्लूटूथ v5.1 वायरलेस जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स मिलते हैं. Redmi 10 2022 में डुअल स्पीकर और 3.5mm का हेडफोन जैक भी दिया गया है.
तीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है फोन
फरवरी में लॉन्च हुआ यह स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शन कार्बन ग्रे पेबल व्हाइट और सी ब्लू कलर में उपलब्ध है. यह एक बजट-ओरिएंटेड स्मार्टफोन है. यह फोन 4GB रैम + 64GB स्टोरेज और 4GB रैम + 128GB स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में आता है.