वीवो भारत में अपनी नई सीरीज़ वीवो V25 लॉन्च करने के लिए तैयार है. इस सीरीज़ में वनीला V25 औप V25 प्रो होने की उम्मीद है. इस फोन को हाल ही इंडियन क्रिकेटर विराट कोहली के हाथ में देखा गया था और अब वीवो V25 को बेंचमार्किंग प्लैटफॉर्म गीकबेंच पर स्पॉट किया गया है. MySmartPrice की रिपोर्ट के मुताबिक वीवो V25 को गीकबेंच पर स्पॉट किया गया है जहां इसका मॉडल नंबर V2202 देखा गया है.
गीकबेंच लिस्टिंग से पता चलता है कि वीवो वी25 मॉडल नंबर MT6877V वाले चिपसेट से पावर लेता है जिसके बारे में कहा जाता है कि यह मीडियाटेक डाइमेंशन 900 एसओसी है जिसे माली-जी68 जीपीयू के साथ जोड़ा गया है. लिस्टिंग से ये भी पता चलता है कि चिप को 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है.
वीवो V25 एंड्रॉयड 12 पर काम करेगा जिसके ऊपर फनटच ओएस की एक लेयर होगी. लिस्टेड फोन ने गीकबेंच पर 700 अंकों के सिंगल-कोर स्कोर और 1997 के मल्टी-कोर स्कोर पाया है.
इस दिन लॉन्च हो सकता है फोन
हालांकि वीवो ने भारत में वी25 सीरीज के लॉन्च की तारीख को लेकर कोई पुष्टि नहीं की है लेकिन रिपोर्ट से पता चलता है कि V25 और V25 प्रो 17 अगस्त या 18 अगस्त को भारत में लॉन्च किया जा सकता है.
कीमत की बात करें तो भारत में वीवो वी25 की कीमत 30 हजार के आस-पास होने की उम्मीद की जा रही है वहीं V25 प्रो की कीमत 40000 रुपये से शुरू हो सकती है.