फतेहपुर में शिव मंदिरों में रही भक्तों की भीड़ सावन के तीसरे सोमवार पर लाखों भक्तों ने गंगा नदी में लगाई आस्था की डुबकी

फतेहपुर में शिव मंदिरों में रही भक्तों की भीड़ सावन के तीसरे सोमवार पर लाखों भक्तों ने गंगा नदी में लगाई आस्था की डुबकी

फतेहपुर में सावन के तीसरे सोमवार पर जिले के शिव मंदिरों में भक्तों ने पूजा अर्चना की। इसके साथ गंगा नदी में लाखों भक्तों ने आस्था की डुबकी लगाई। भक्तों की भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किया है। शिव भक्तों को गंगा नदी से जल लाने की जरूरत न हो इसके लिए सामाजिक संगठनों ने टैंकर में गंगा जल की व्यवस्था मंदिर के बाहर की है।


जिले में शहर से लेकर ग्रामीणों क्षेत्र में शिव मंदिरों में सुबह से भक्तों की भीड़ देखी गई। शहर के शक्ति पीठ ताम्बेश्वर मंदिर बिंदकी के कैलाश मंदिर थावाईशूर सहित प्रमुख शिव मंदिरों में सुबह से भक्तों ने पहुचकर भोलेनाथ के पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया। भक्तों की भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने तीनों तहसील के एसडीएम व सीओ सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने की जिम्मेदारी दी है।


डीएम बोलीं भक्तो ंकी सुविधा का रखा गया है ध्यान


वहीं गंगा नदी में लाखों भक्तों ने आस्था की डुबकी लगाई और दान पुण्य किया। भिटौरा स्थित ओम घाट आसनी नौबस्ता आदमपुर बलखण्डी घाट पुलिस के साथ पीएसी व जल पुलिस की भी तैनात है । जिला अधिकारी श्रुति ने बताया कि सावन माह के तीसरे पर जिले के सभी शिव मंदिरों में भक्तों को दर्शन करने में कोई दिक्कत न हो इसके लिए चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है।गंगा घाट पर श्रद्धालुओं की भीड़ को लेकर पीएसी पुलिस के जवान तैनात है। तीनों तहसील के एसडीएम अपने क्षेत्र के मंदिर व गंगा घाट पर जाकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे।


मंदिर के रास्ते पर कावड़ियों को दिक्कत नाहो रूट डाइवर्जन किया गया है।समाजसेवी गंगा बचाओ सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष शैलेन्द्र शरण शिम्पल ने बताया कि इस बार शिव भक्तों को गंगा नदी से जल लाने की जरूरत नाहो इसके लिए मंदिर के बाहर टैंकर में गंगा जल भरवाकर खड़ा किया गया

Leave a Reply

Required fields are marked *